नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 20 सितंबर 2019 को ड्यूल पॉप अप कैमरा वाला वीवो वी17 प्रो मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी की ओर से वीवो V17 प्रो फोन के लॉन्चिंग की आधिकारिक तारीख का एलान कर दिया गया है. वीवो वी17 प्रो को 20 सितंबर को दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. वीवो वी17 प्रो मोबाइल फोन में पहली बार फ्रंट में 32 मेगापिक्सल ड्यूल पॉप अप कैमरा आने वाला है. लॉन्चिंग से पहले इस फोन के कई स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं.
Vivo V17 प्रो के लीक हुए फीचर्स के मुताबिक इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED फुल व्यू डिस्प्ले लगी होगी. यह क्वालकोम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर काम करेगा. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर आधारित होगा. वहीं ग्राहकों को इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगा.
वीवो वी17 प्रो में क्वैड रियर कैमरा सेटअप लगा होगा. यानी कि इस फोन में ग्राहकों को पीछे की तरफ कुल चार कैमरे मिलेंगे. जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा. इसी तरह फ्रंट में भी ड्यूल पॉप कैमरा होगा जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा.
इसके अलावा Vivo V17 प्रो मोबाइल फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,100mAh की बैटरी, यूएसबी C पोर्ट समेत कई अन्य आकर्षक फीचर्स मिलने वाले हैं. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है. इस फोन के दाम और स्पेसिफिकेशंस के बारे में सही जानकारी 20 सितंबर को लॉन्चिंग के दौरान ही मिल पाएगी.
Apple iOS 13 Official: एप्पल आईओएस 13 नए आईफोन 11 के साथ होगा आधिकारिक, जानें अहम बातें
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…