Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vivo V17 Pro India Launch Today: डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस वीवो वी17 प्रो आज होगा भारत में लॉन्च, जानें डिटेल

Vivo V17 Pro India Launch Today: डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस वीवो वी17 प्रो आज होगा भारत में लॉन्च, जानें डिटेल

Vivo V17 Pro India Launch Today: वीवो वी17 प्रो आज दोपहर 12:00 बजे भारत में लॉन्च किया गया. वीवो वी 17 प्रो की यूएसपी ये है कि इस फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप है और फ्रंट में डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. वीवो वी 17 प्रो के लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया. फोन फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर पर और भारत भर में कंपनी के ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
Vivo V17 Pro India Launch Today
  • September 20, 2019 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Vivo V17 Pro India Launch Today: वीवो वी 17 प्रो को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है. इस फोन का डुअल फ्रंट कैमरा सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र बना हुआ है. भारत में वीवो वी 17 प्रो लॉन्च करने से पहले कंपनी ने खास तैयारी की है. वीवो वी 17 प्रो लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा, और यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम होगी.

वीवो वी 17 प्रो के स्पेसिफिकेशन: वीवो V17 प्रो में 32-मेगापिक्सल का डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 105-डिग्री सुपर वाइड-एंगल लेंस होगा. फ्रंट कैमरा के साथ ऑप्टिमाइज़ेड नाइट-टाइम फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट सेल्फी फीचर भी दिया गया है.

Vivo V17 Pro में एंड्रॉइड 9.0 पाई की फीचर है, 6.44 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2440 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर; एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल (वाइड-एंगल लेंस + 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर के साथ 32-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर); एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट; एक 4,100mAh की बैटरी; एक 9.8 मिमी मोटाई, और 202 ग्राम वजन है.

इस फोन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बनी हुई है. इस फोन का यूजर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फोन का कैमरा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय काफी लंबे समय से बना हुआ था. अब देखना दिलचस्प होगा लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री कितनी तेजी से होगी.

Samsung Galaxy M30s, Galaxy M10s Launched in India: सैमसंग गैलेक्सी एम30एस और गैलेक्सी एम10एस फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत समेत सभी डिटेल

PUBG Mobile Club Open Fall Split Tournament 2019: पबजी मोबाइल क्लब ओपन फॉल स्प्लिट प्रतियोगिता 2019 का ऐलान, जीतने वाले को 18 करोड़ रुपए का ईनाम

Tags

Advertisement