Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vivo V15 Pro launch: 32 मेगा पॉप अप कैमरे के साथ वीवो ने लॉन्च किया Vivo V15 प्रो, लाजवाब फीचर्स और प्राइस भी ज्यादा नहीं

Vivo V15 Pro launch: 32 मेगा पॉप अप कैमरे के साथ वीवो ने लॉन्च किया Vivo V15 प्रो, लाजवाब फीचर्स और प्राइस भी ज्यादा नहीं

Vivo V15 Pro launch: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया है. इस फोन का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वीवो के 6 GB RAM और 128 GB ROM वैरिएंट वाले V15 Pro की कीमत 28,990 रुपये है और लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. 6 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Vivo V15 Pro Launch
  • February 20, 2019 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चीन की पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने बुधवार यानी 20 फरवरी को अपना फ्लैगशिप फोन Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया है. वीवो इंडिया ने इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग भारत में ही की है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दुनिया का पहला 32 मेगापिक्सल पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. VIVO V15 Pro में दमदार 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हैं. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले इनबिल्ट है. इसकी डिस्प्ले 6.39 इंच की AMOLED स्क्रीन से लैस है. फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. वीवो के 6 GB RAM और 128 GB ROM वैरिएंट वाले V15 Pro की कीमत 28,990 रुपये है और लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. 6 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.
ये हैं फोन के फीचर्स
3,700mAH की बैटरी
AI ट्रिपल कैमरा
हिडेन सेंसर
दो कलर में उपलब्ध, टोपाज ब्लू और रेड
अनलॉक टाइम 0.37 सेकंड
फेस अनलॉक फीचर
48 मिलियन क्वैड पिक्सल सेंसर
सुपर night मोड, सुपर वाइड एंगल (120 डिग्री तक)
Qualcomm स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर
6th जेनेरशन्स qualcomm hexagon DSP सिक्योरिटी से लैस है

मालूम हो कि वीवो ने इससे पहले Vivo Nex में पॉप अप कैमरा दिया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब वीवो ने Vivo V15 प्रो में 32 मेगा पिक्सल पॉप अप सेल्फी कैमरे से लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है. Vivo ने इस फोन के जरिये V सीरीज का विस्तार किया है.

VIVO V15 Pro Xiaomi MI 9 Launch: 20 फरवरी को लॉन्च होंगे विवो और शाओमी के ये धांसू कैमरा फोन, जानिए क्या होगी इनकी कीमत और फीचर्स

Huawei P30 Pro Launch: 26 मार्च को लॉन्च होगा हुवावे P30 प्रो स्मार्टफोन, जानिए क्या है इस फोन की खासियत

Tags

Advertisement