VIVO V15 Pro Xiaomi MI 9 Launch: विवो और शाओमी ये दो दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बुधवार 20 फरवरी को धांसू कैमरा फोन लॉन्च करने जा रही हैं. बुधवार को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ VIVO V15 Pro और Xiaomi का MI 9 लॉन्च होने जा रहा है. जानिए लॉन्चिंग से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत, कैमरा फीचर्स और सब कुछ.
नई दिल्ली. बुधवार 20 फरवरी को दो बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां नए मॉडल लॉन्च करने जारी हैं. एक तरफ विवो का पॉप सेल्फी कैमरा के साथ वी 15 प्रो बाजार में आने वाला है तो वहीं दूसरी ओर शाओमी भी अपने लेटेस्ट मॉडल एमआई 9 को लॉन्च करने जा रही है. विवो का लॉन्चिंग इवेंट भारत में हो रहा है तो एमआई को चीन के बीजिंग में लॉन्च किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo V15 Pro की भारत में कीमत 30 हजार रुपए तो वहीं MI 9 की कीमत करीब 35 हजार रुपए होगी. हालांकि यह सिर्फ अनुमानित कीमत है, दोनों ही स्मार्टफोन्स के वास्तविक दाम लॉन्च होने के बाद ही पता चलेंगे.
VIVO V15 Pro की बात करें तो इस फोन में धांसू 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा आने वाला है. हाल ही में लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फोन में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे होंगे. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर ही होगा. इसकी डिस्प्ले 6.39 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आएगी. फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है्. साथ ही 3,700mAH की बैटरी होगी.
Xiaomi Mi 9 की बात करें तो यह स्मार्टफोन शाओमी के पहले आए MI 8 का ही अगला वर्जन है. MI 9 में ग्राहकों को 6 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम+256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. इसमें भी 6.4 इंच की OLED डिस्प्ले होगी. MI 9 में 48 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हैं. साथ ही सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. इस फोन में 3,500mAH की बैटरी होगी.
Huawei P30 Pro Launch: 26 मार्च को लॉन्च होगा हुवावे P30 प्रो स्मार्टफोन, जानिए क्या है इस फोन की खासियत
Google Build Smartwatch Fitness Tracker: गूगल ला सकता है खुद की स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर