नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इस महीने नई यू सीरीज के पहले मोबाइल फोन में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. वीवो U10 मोबाइल फोन मंगलवार 24 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा. वीवो इंडिया ने इस लॉन्चिंग इवेंट के प्रेस निमंत्रण भी भेजना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि वीवो U10 फोन को भारत में सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही बेचा जाएगा. यह एक नए तरह की इनिंग है. हालांकि कंपनी ने इस फोन के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की है. इसमें किस तरह के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंगे इस बारे में खुलासा होना बाकी है.
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक वीवो यू10 मोबाइल फोन को भारत में ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और वीवो ई स्टोर पर ऑनलाइन ही बेचा जाएगा. दोनों ही वेबसाइट पर इस फोन के बारे में टीज करना शुरू कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक बजट स्मार्टफोन होगा. इसे लोवर बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा. जिसकी कीमत 12,000 रुपये के अंदर होगी.
वीवो U10 के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक इसमें ग्राहकों को 18W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही इसमें बड़ी पावरफुल बैटरी दी जाएगी. इस फोन में वाटरड्रॉप नोच डिस्प्ले होगी. साथ ही यह गूगल के एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करेगा. इस फोन के रियर कैमरा और प्रोसेसर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
वीवो की मशहूर V और S सीरीज के स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में बेचे जा रहे हैं. अब कंपनी वीवो U सीरीज के जरिए भारत में अपने मार्केट में विस्तार करने जा रही है. हालांकि इस फोन को सिर्फ को ऑनलाइन मार्केट में ही बेचा जाएगा. वीवो के पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया गया था. फिलहाल इस फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में 24 सितंबर को लॉन्चिंग के दौरान ही खुलासा हो सकेगा.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…