नई दिल्ली. साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल में तमाम स्मार्टफोन कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए और नई तकनीक से लैस फोन पेश करने वाली हैं. चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने इसकी शुरुआत कर दी है. 4 जनवरी 2020 को वीवो S1 प्रो मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है. भारत में इसे तीन कलर वेरिएंट्स के साथ पेश किया जाएगा.
वीवो इंडिया ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि नए वीवो S1 प्रो मोबाइल फोन में डायमंड आकार का 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. रियर साइड ग्राहकों को कुल चार कैमरे मिलेंगे. वहीं 32 फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है.
वीवो S1 प्रो को तीन कलर विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च किया जाना है. ग्राहकों को इस फोन में क्रिस्टल ब्लू, ड्रीमी व्हाइट और नाइट ब्लैक, ये तीन कलर वेरिएंट्स मिलेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो S1 प्रो में ग्राहकों को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के वविकल्प दिए जाएंगे. इस फोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये के करीब रहने वाली है. यह फोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो S1 प्रो में 6.38 इंट की फुल एचडी प्लस S-AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. साथ ही 665 स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करेगा. इसमें ग्राहकों को इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, 18W फास्ट चार्जिंग मोड और यूएसबी टाइप-सी जैसे खास फीचर्स मिलेंगे.
वीवो S1 प्रो में क्वैड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा.
ये भी पढ़ें-
Oppo A5 2020: ओप्पो ए 5 स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…