नई दिल्ली. वीवो एस1 मोबाइल फोन को भारत में 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में एस सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. वीवो एस1 को इसी महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही इस फोन का भारतीय ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था. वीवो एस1 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हेलियो पी65 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है. वहीं इसकी कीमत भारत में करीब 17,500 रुपये रहने वाली है.
पिछले कुछ दिनों से वीवो इंडिया की ओर से आगामी एस सीरीज के बारे में टीज किया जा रहा है. जिसमें वीवो एस1 फोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी दिखाया गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी भारत में वीवो एस सीरीज का प्रचार कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अब कंपनी ने भारत में वीवो एस1 मोबाइल को लॉन्च करने की तारीख फिक्स कर दी है. कंपनी ने 7 अगस्त को एस सीरीज का नया फोन लॉन्च करने के लिए इनविटेशन भी भेज दिए हैं. हालांकि अभी तक वीवो एस1 मोबाइल फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में वीवो इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
Vivo S1 Specifications, Price in India:
इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए वीवो एस1 मोबाइल फोन में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रोप नोच स्टाइल में आती है. इस फोन में मीडियाटेक हेलियो पी65 प्रोसेसर लगा है जो कि एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर आधारित है. वीवो एस1 में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी लगी है.
वीवो एस1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि वीवो कंपनी भारत में भी एस1 मोबाइल फोन को इन्हीं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च करेगी. भारत में इस फोन में ग्राहकों को 4 जीबी के साथ 6 जीबी रैम का विकल्प भी मिल सकता है. वहीं इंडोनेशिया में इस फोन की कीमत 35,99,000 इंडोनेशियन रुपये रखी गई है, जो कि 17,800 भारतीय रुपये के बराबर है.
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…