नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में पिछले महीने वीवो एस1 मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में पेश किया था. हालांकि उस समय वीवो एस1 का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था. अब वीवो S1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे देशभर में सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दिया गया है.
Vivo S1 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत और उपलब्धता-
वीवो S1 मोबाइल फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 18,990 रुपये है. यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा लिया गया है. हालांकि इसकी ऑनलाइन बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है. जल्द ही इसे वीवो ई स्टोर पर लिस्ट कर लिया जाएगा.
वीवो S1 का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले से ही भारत में बेचा जा रहा है. इस वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है. वहीं इसका एक और वेरिएंट अभी बाजार में आना बाकी है. जिसमें ग्राहकों को 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसकी कीमत 19,990 रुपये होगी.
Vivo S1 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
वीवो S1 मोबाइल फोन में 6.38 इंच की सुपर AMOLED इनफिनिटी यू डिस्प्ले दी गई है जो कि वाटरड्रॉप नोच के साथ आती है. इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P65 प्रोसेसर लगा है जो कि एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है. इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.
वीवो S1 में 4,500mAh की पावरफुल बैटरी लगी है जो कि 18W ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है. इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिल रही है. इससे आप दूसरे फोन और अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं.
कैमरे की बात करें तो वीवो S1 मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है. जिसमें बैकसाइड 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX499 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…