Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vivo price cut : वीवो ने घटाए दाम, ये हैं Vivo X2, Vivo V9, Vivo Y83 के नए प्राइस

Vivo price cut : वीवो ने घटाए दाम, ये हैं Vivo X2, Vivo V9, Vivo Y83 के नए प्राइस

Vivo price cut : वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है. जिसके बाद वीवो X21, वीवो V9 और वीवो Y83 की कीमतों में भारी गिरावट आई है. इन स्मार्टफोन में 4 हजार रुपये तक कंपनी ने छूट दी है.

Advertisement
Vivo price cut
  • August 27, 2018 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है. भारत में वीवो X21, वीवो V9 और वीवो Y83 के प्राइस कम किए हैं. इन प्राइस की गिरावट के बाद एमओपी मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस में भी गिरावट आई है. बाजार में 4000 रुपये तक की छूट के साथ वीवो के स्मार्टफोन मिल रहे हैं. वीवो मोबाइल फोन की कीमतों में आई गिरावट के बाद विवो एक्स21 31,990 रुपये पर ग्राहकों को उपलब्ध हो रहा है. वहीं विवो-वी9 18,999 रुपये और विवोवाई-83 की कीमत 13,909 रुपये तक मिल रहे हैं.

बता दें वीवो X21जब लॉन्च हुआ था तब इस स्मार्टफोन की कीमत 35,990 रुपये तक थी. लेकिन वीवो द्वारा कीमतों में कटौती के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत अब 31,990 रुपये हो गई है. बता दें विवो एक्स 21 में 6.28 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. यह एड्रेनो 512 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी से लेस है. इस हैंडसेट में 6 जीबी रैम + 64/128 जीबी इंटरनेल स्टोरेज है.

वीवो V9 की प्राइस गिरने के बाद इसकी कीमत 18,999 रुपये हो गई है. जबकि जब यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 22,990 रुपये थी. विवो वी9 की 6.3- इंच फुल एचडी डिस्प्ले से लैस है. इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रोवाइड करवाई जा रहा था. प्राइट कट किए गाए वीवो के तीसरे हैंडसेट वीवो Y83 का वर्तमान रेट 13,990 रुपये हो गया है. जबकि वीवो Y83 जून में ल़ॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 14,999 रुपये था. तीनों फोन की तुलना में सबसे कम कीमतों में गिरावट इसी फोन में आई है. वीवो Y83 की कीमत में केवल एक हजार रुपये तक की कटौति की गई.

Flipkart Super Sale आज से शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Vivo V11 Pro Teasers: वीवो वी11 प्रो डुअल कैमरा, फुलव्यू डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से होगा लैस

Tags

Advertisement