नई दिल्ली: Vivo बहुत जल्द एक सस्ता smartphone लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसका नाम Vivo Y02s होगा. बीते हफ्ते Vivo Y02s को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था और Vivo की ग्लोबल वेबसाइट पर ये देखी गई है. Vivo Y02s ने आज से पहले Vivo की वेबसाइट पर इसकी खासियतों का खुलासा किया. तो चलिए जानते हैं Vivo Y02s के धमाकेदार फीचर्स…
6.51 इंच का एचडी +
आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
ओस-ड्रॉप नॉच,
एचडी + रिजॉल्यूशन
60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
Polycarbonate फ्लैट बैक पैनल
Vivo Y02s में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और हुड के नीचे MediaTek Helio P35 का चिपसेट है. इसकी बैटरी की कपैसिटी 5,000mAh है और यह USB टाइप-C पोर्ट के माध्यम से 10W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ मिलती है.
Vivo का दावा है कि फोन 18 घंटे तक online HD video streaming, 7 घंटे गेमिंग या 22 घंटे तक music playback की पेशकश कर सकता है. फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आपको बता दें इसकी कीमत काफी कम होने वाली है. कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें दो राउंड कटआउट हैं, जिनमें से एक में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जबकि दूसरे में एक LED फ्लैश दी गई है. आगे की तरफ, smartphone में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. इसके अलावा, लिस्टिंग से डिवाइस के कलर वेरिएंट का भी खुलासा हुआ है. ये बेहतरीन फोन फ्लोराइट ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू में आएगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…