Advertisement
  • होम
  • टेक
  • भारत में धूम मचाने आ रहा Vivo का रंग बदलने वाला 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

भारत में धूम मचाने आ रहा Vivo का रंग बदलने वाला 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली: Vivo भारतीय मार्किट में अपना लेटेस्ट V-series हाई मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इस फोन का नाम Vivo V25 Pro है. .बीते हफ्ते Vivo के इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था और Vivo की ग्लोबल वेबसाइट पर ये देखी गई है. Vivo ने अपनी वेबसाइट […]

Advertisement
vivo
  • August 17, 2022 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Vivo भारतीय मार्किट में अपना लेटेस्ट V-series हाई मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इस फोन का नाम Vivo V25 Pro है. .बीते हफ्ते Vivo के इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था और Vivo की ग्लोबल वेबसाइट पर ये देखी गई है. Vivo ने अपनी वेबसाइट पर इसकी खासियतों का खुलासा किया. भारत में आज इसका ऐलान किया जाएगा, जबकि Vivo के इस फोन की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी. भारतीय मार्किट में Vivo V25 Pro स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा। बता दें, इस इवेंट में Vivo अपने प्रो मॉडल के साथ, देश में स्टेंडेर्ड Vivo V25 भी लॉन्च करेगी.

Vivo V25 Pro के Specifications

नए कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन
पंच होल कटआउट
3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
फुल HD + स्क्रीन रिजॉल्यूशन
120Hz हाई रिफ्रेश रेट
मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC
12GB रैम
256GB इंटरनल स्टोरेज

Vivo V25 Pro Camera

वहीं अगर Vivo के कैमरा की बात की जाए तो इसके कैमरा डिपार्टमेंट में, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ आपको ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें OIS के साथ 64-MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12-MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2-MP का तीसरा सेंसर होगा. इस फोन के आगे की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-MP का स्नैपर होने की उम्मीद है.

Vivo V25 Pro Battery

Vivo के V25 Series स्मार्टफोन के प्रो मॉडल में आपको 4,830mAh की बैटरी मिलेगी जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही Vivo V25 Series के स्मार्टफोन कंपनी के अपने फनटच ओएस 12.1 कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा।

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

Advertisement