नई दिल्ली. Vivo Carnival Sale on Flipkart: इस साल दीवाली का समय गुजर चुका है, लेकिन क्रिसमस और नया साल अब नजदीक आ रहा है. ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक तैयार हो जाये क्योंकि ई- कॉमर्स कम्पनियां आपके लिए ला रही है बेहतरीन ऑफर. साथ ही इन कम्पनियों ने अपने प्रॉडक्ट का प्रचार और बिक्री शुरू कर दी है. यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे तो आप फ्लिपकार्ट पर वीवो मोबाइल पर चल रहे शानदार ऑफर पर नजर जरूर डालिए. जी हां वीवो कार्निवल के नाम से चल रही यह ऑफर सेल 17 दिसंबर से शुरू हो गयी है यह सेल 19 दिसंबर तक जारी रहेगी. चाईना अपने वी- सीरीज के स्मार्टफोन, खासकर वी9 प्रो (V9 Pro) और वी9 यूथ (V9 Youth) पर भारी छूट दे रहा है. इसके साथ ही वीवो एक्स (Vivo X) और वीवो वाई (Vivo Y) सीरीज के स्मार्टफोन पर भी खास ऑफर मिल रहा है.
आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन की खासियत के बारे में –
वीवो वी9 प्रो (V9 Pro)
वीवो वी9 प्रो (V9 Pro) की कीमत वैसे तो 17,990 रूपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही वीवो कार्निवल में यह स्मार्टफोन आपको मात्र 14,990 रूपये में आसानी से मिल जागेया. साथ ही जल्द ही इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले लोगों को 1,500 रूपये की एक्सट्रा छूट भी मिल जायेगी. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) की स्कीम भी चालू है जो 1,777 प्रतिमाह रूपये से शुरू है. वीवो वी9 प्रो एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी द्वारा संचालित है. जिसमें 6 जीबा रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी+नोटेड डिस्पले 1080×2280 पिक्सल के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है. फोटो के लिए इस स्मार्टफोन में डबल लेंस रीयर कैमरा सिस्टम है जिसमें प्राईमरी लेंस कैमरा 13 मेगा पिकस्ल और सैकंडरी कैमरा 2 मेगा पिकस्ल का है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिकस्ल का सेंसर भी मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3,260 mh की बैटरी भी है.
वीवो वी9 यूथ (V9 Youth)
वीवो कार्निवल सेल के दौरान 11,990 की कीमत वाला यह स्मार्टफोन मात्र 8,000 रूपये में मिल रहा है. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) की स्कीम भी जारी है जो 1,888 प्रतिमाह रूपये से शुरू है. साथ ही प्रीपेड ऑफर में ग्राहकों को 2,000 रूपये की छूट भी मिल रही है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट की खासियत द्वारा संचालित है. जिसमें 6 जीबा रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी+नोटेड डिस्पले 1080×2280 पिक्सल के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है. एंड्रॉइड 8.1 ओरेओ ऑन-बोर्ड है. सामने स्क्रीन पर फंटच ओएस का फीचर है. इस स्मार्टफोन में डबल लेंस रीयर कैमरा सिस्टम है जिसमें प्राईमरी लेंस कैमरा 16 मेगा पिकस्ल और सैकंडरी कैमरा 2 मेगा पिकस्ल का है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिकस्ल का सेंसर भी मौजूद है.
वीवो एक्स (Vivo X) और वीवो वाई (Vivo Y) सीरीज
वीवो कार्निवल की खास सेल के दौरान वीवो के Y71i, Y83 Pro X21 के यह स्मार्टफोन अलग-अलग और भारी छूट पर मिल रहे हैं. आपको बता दें कि अगर कोई ग्राहक एचडीएफसी(HDFC) क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीददारी करने पर 5 प्रतिशत की छूट का ऑफर भी मिल रही हैं.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…