Vi के नए डेटा वाउचर्स: Disney+ Hotstar और SonyLIV सब्सक्रिप्शन के साथ उठाएं डबल फायदा

नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने ग्राहकों के लिए तीन खास डेटा वाउचर ऑफर कर रहा है, जिनके साथ Disney+ Hotstar और SonyLIV के OTT बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं। ये प्लान्स पूरे भारत में उपलब्ध हैं और इन्हें एक एक्टिव वैलिडिटी प्लान पर रिचार्ज किया जा सकता है। इस प्लान में डेटा वाउचर ही नहीं हैं, बल्कि OTT सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स को एंटरटेनमेंट और डेटा दोनों का फायदा मिलेगा। आइए इन डेटा प्रीपेड वाउचर्स के बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।

Rs 95 Plan

इस लिस्ट का सबसे किफायती प्लान 95 रुपए का है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 14 दिनों के लिए 4GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इसमें 28 दिनों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के SonyLIV मोबाइल सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जिनके पास पहले से ही एक एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान है। हालांकि, ध्यान रखें कि 14 दिनों के बाद डेटा बेनेफिट समाप्त हो जाएगा, जबकि OTT बेनेफिट 28 दिनों तक उपलब्ध रहेगा।

Rs 151 Plan

वोडाफोन आइडिया का 151 रुपए वाला प्लान भी 4GB डेटा के साथ आता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो थोड़े ज्यादा दिनों के लिए डेटा और OTT सब्स्क्रिप्शन का लाभ उठाना चाहते हैं।

Rs 169 Plan

इस प्लान के साथ 8GB डेटा मिलता है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन शामिल है। अगर आप 151 रुपए की तुलना में 18 रुपए अधिक खर्च करते हैं और 169 रुपए वाले प्लान को चुनते हैं, तो आपको समान OTT बेनेफिट्स के साथ दोगुना डेटा यानी 8GB मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमेजन फ्रीडम सेल 2024: वॉटर हीटर पर भारी छूट के साथ करें सर्दियों की तैयारी

Tags

" Amazon Vodafone Deal"" Vodafone"Disney+ Hotstarfree ott subscriptioninkhabarsonylivइनखबर
विज्ञापन