September 8, 2024
  • होम
  • VASA 1 AI: माइक्रोसॉफ्ट का ये टूल डीपफेक को दे सकता बढ़ावा, जानें डिटेल्स

VASA 1 AI: माइक्रोसॉफ्ट का ये टूल डीपफेक को दे सकता बढ़ावा, जानें डिटेल्स

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : April 23, 2024, 11:38 am IST

नई दिल्ली : एक ओर सभी प्रौद्योगिकी कंपनियां डीपफेक को रोकने के लिए एकजुट हो रही हैं, और दूसरी ओर ये कंपनियां एआई उपकरण तैनात कर रही हैं जो बड़े पैमाने पर डीपफेक कर सकते हैं. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने VASA 1 AI पेश किया है. ये टूल आपको किसी व्यक्ति के वास्तविक चेहरे से मिलती-जुलती तस्वीर लेने और उससे एक वीडियो बनाने की अनुमति देता है. VASA 1 AI इतना पावरफुल है कि सिर्फ एक फोटो से ये टूल ऑडियो क्लिप के साथ एक शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकता है.

also read

CMIE: वित्त वर्ष में सामान्य रहेंगे सब्जियों के दाम, 2024-25 में 5 साल के निचले स्तर पर आई महंगाई

VASA 1 AI को लेकर किया गया खुलासा

Advantages of Using Autoencoders over GANs for Creating Deepfakes
Advantages

आप VASA 1 AI द्वारा बनाए गए डेमो वीडियो में लिप्स की मूवमेंट को भी देख सकते हैं, कहा जाता है कि VASA 1 AI को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वास्तविक जैसा वीडियो हाई क्वालिटी में तैयार कर सकता है. ये AI टूल 512×512 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 40 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ वीडियो बना सकता है. दरअसल VASA 1 AI से आप 1 मिनट के वीडियो बना सकते हैं. ये टूल कितना खतरनाक है, ये जानने के लिए आप वीडियो देख सकते है. अगर ये सार्वजनिक हो गया तो डीपफेक वीडियो की संख्या तेजी से बढ़ सकती है.

VASA 1 AI बिलकुल Sora जैसा है

दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ये टूल आपकी फोटो से आपका ही एक ऐसा वीडियो तैयार कर सकता है जिसे देखकर कोई भी धोखा खा जाएगा, कि इसमें चेहरे के हावभाव भी एकदम वास्तविक जैसे होते हैं, बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इसे सभी के लिए उपलब्ध नहीं कराया है.

The Rise and Fall of Deepfake AI Images
The Rise and Fall

ये टूल OpenAI के Sora जैसा ही है. दोनों ही टूल्स रियलिस्टिक वीडियो जनरेट करता हैं. जहां Sora कॉम्प्लेक्स वीडियो को बैकग्राउंड और आर्टिफैक्ट्स के साथ बनाता है. तो वहीं VASA-1 का फोनस ह्यूमन एक्सप्रेशन पर है. दरअसल ये दोनों ही टूल अभी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं हैं.

also read

Report: भारत ने 2023 में सेना और हथियार पर खर्च किए 83.6 अरब डॉलर, इस मामले में विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन