Instagram पर 100 फॉलोवर वाले यूजर्स को भी मिल सकता है ब्लू टिक, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति इंस्टाग्राम(Instagram) का इस्तेमाल कर रहा है। इंस्टाग्राम को यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। लोग इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो और रील्स शेयर करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लोग आप से फॉलोआर्स के रूप में जुड़ते हैं। साथ ही वो आपके द्वारा शेयर की गई चीज़ों को लाइक और डिसलाइक करते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपने ब्लू टिक के बारे में जरूर सुना होगा। दरअसल, ब्लू टिक प्राप्त करने की भी एक प्रक्रिया है, जिसे फॉलो करके आप भी इसे ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में।

क्या है ब्लू टिक?

दरअसल, इंस्टाग्राम(Instagram) पर ब्लू टिक जिस अकाउंट को मिलता है, उसे वेरिफाइड अकाउंट माना जाता है। इंस्टाग्राम पर लोगों को ब्लू टिक इसलिए दिया जाता है ताकि ये पता चल सके कि कौन सा अकाउंट ऑफिशियली सही है और कौन सा अकाउंट फर्जी है। लेकिन ब्लू टिक अप्लाई करने के लिए कुछ क्राइटेरिया बताए गए हैं, जिन्हें पूरा करना होता है। अगर आप को लगता है कि सिर्फ लाखों फॉलोअर्स वाले अकाउंट को ही ब्लू टिक मिलता है तो आप गलत हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100 फॉलोवर भी हैं तो आप ब्लू टिक पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने का तरीका

इंस्टाग्राम(Instagram) पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके जरिए आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि इंस्टाग्राम(Instagram) पर ब्लू टिक लेने के लिए आपको हर महीन 699 रुपये का पेमेंट करना होगा। अगर आप पेमेंट नहीं करेंगे तो ये ब्लू टिक चला जाएगा।

ये भी पढ़ें- रिपब्लिक डे पर दोस्तों और सगे संबंधियों को WhatsApp पर ऐसे भेजें शुभकामनाएं

 

Tags

blue tick on InstagramHow to take blue tick on instagram 2023how to verify instagram accountinkhabarInstagram blue tickInstagram blue tick priceInstagram blue tick processinstagram verificationinstagram verified badgeinstagram verified logo
विज्ञापन