नई दिल्ली : यूजर्स लंबे समय से iPhone की बैटरी लाइफ को लेकर शिकायत करते रहे हैं. यूजर्स हमेशा कहते हैं कि उनका आईफोन हर साल महंगा होता जा रहा है, लेकिन बैटरी लाइफ बेहतर नहीं हो रही है, अब Apple ने iPhone यूजर्स को बैटरी लाइफ बढ़ाने के तरीके बताए हैं. तो आइए जानें iPhone पर बैटरी लाइफ के बारें में….
1. अपने आईफोन को अपडेटेड रखें
अगर आपका आईफोन अपडेटेड है तो उसकी बैटरी लाइफ कम होने की संभावना बहुत कम हो जाती है. बता दें कि इन अपडेट के साथ केवल कुछ नए फीचर्स ही नहीं आते हैं, बल्कि बैटरी को ऑप्टिमाइज भी किया जाता है. इसके साथ अपडेट के साथ कई सारे बग को भी फिक्स किया जाता है.
2. फोन के टेंपरेचर को मेंटेन रखें
एपल ने अपने आईफोन को16°-22°C के बीच इस्तेमाल करने के लिहाज से डिजाइन किया है. यदि टेंपरेचर 35°C से अधिक होता है तो बैटरी लाइफ खराब होगी और कई बार आईफोन चार्ज होने से भी मना कर देता है. हालांकि अधिक ठंड में भी आईफोन को इस्तेमाल करने से उसकी लाइफ कम हो जाती है, ज्यादा गर्म होने पर फोन को फ्रीज में ना रखें. बेहतर होगा कि उसे ऑफ करके रख दें.
also read
अमेरिका की सड़कों पर दिखा भारत का ऑटोरिक्शा, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडिया वायरल
3. चार्जिंग के दौरान कवर को निकाल दें
X Battery Life
दरअसल आईफोन कवर ऐसे हैं जो चार्जिंग के दौरान गर्मी को बाहर नहीं जाने देते है. इससे बैटरी पर असर पड़ता है. यदि आपको लगता है कि चार्जिंग के दौरान फोन अधिक गर्म हो रहा है तो कवर निकालकर चार्ज करें.
4. इस्तेमाल ना होने पर फुल चार्ज बिलकुल ना करें
आपको लंबे समय तक अपने आईफोन को इस्तेमाल नहीं करना है तो बैटरी को फुल चार्ज ना करें.उसे 50 फीसदी तक ही चार्ज करके रखें, फुल चार्ज और फुल डिस्चार्ज करके आईफोन को रखना सही नहीं होता है. फोन को इस्तेमाल नहीं करना है तो उसे कमरे के तापमान पर ही रखें.
5. लो पावर मोड ऑन करें
अगर एपल ने iOS 9 के साथ लो पावर मोड को पेश किया था. ये फीचर बैटरी का लाइफ को बेहतर करता है और ऑप्टिमाइज भी करता है. इस फीचर के ऑन करने के बाद बैकग्राउंड एप रिफ्रेश बंद हो जाते हैं.
also read
Ramayan: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ फंसी कानूनी पचड़ों में, जानें क्या फिल्म पर लगेगा ताला