Advertisement
  • होम
  • टेक
  • US: टिकटॉक अमेरिकी सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ पहुंचा कोर्ट, पिछले महीने बाइडेन ने दिया था आदेश

US: टिकटॉक अमेरिकी सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ पहुंचा कोर्ट, पिछले महीने बाइडेन ने दिया था आदेश

नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और उसकी मूल कंपनी बाइटडांस ने मंगलवार को अमेरिकी संघीय सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया. बता दें कि कंपनी ने उस कानून को चुनौती दी थी जो उसे अपने शेयर बेचने या प्रतिबंधों का सामना करने के लिए मजबूर करता है. इस कानून पर पिछले महीने राष्ट्रपति […]

Advertisement
US
  • May 8, 2024 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और उसकी मूल कंपनी बाइटडांस ने मंगलवार को अमेरिकी संघीय सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया. बता दें कि कंपनी ने उस कानून को चुनौती दी थी जो उसे अपने शेयर बेचने या प्रतिबंधों का सामना करने के लिए मजबूर करता है. इस कानून पर पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे. इस मुकदमे के कारण अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य पर लंबी कानूनी लड़ाई हो सकती है.

also read

Today’s Rashifal: वृश्चिक, मकर और कन्या राशि वालों की आय में हो सकती है वृद्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल

अपने शॉर्ट वीडियो के लिए मशहूर प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने कहा कि ये कानून स्पष्ट रूप से असंवैधानिक है. कानून के अनुसार टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को 9 महीने के भीतर प्लेटफॉर्म बेचने की आवश्यकता है. यदि बिक्री के प्रयास पहले से ही चल रहे हैं, तो कंपनी के पास सौदा पूरा करने के लिए अतिरिक्त तीन महीने का समय है.

दरअसल बाइटडांस का कहना है कि उसकी टिकटॉक को बेचने की कोई योजना नहीं है, लेकिन बेचने की मंशा होगी भी तो उसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार से मंजूरी लेनी होगी और चीन पहले भी मंच की जबरन बिक्री का विरोध कर चुका है. टिकटॉक अमेरिका और चीन के व्यापार संबंधों की रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता का एक जरिया बन गया है.

also read

Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर करना चाहते हैं गृह प्रवेश, आर्थिक परेशानियां होंगी दूर करें ये काम

Advertisement