UPI Down: देशभर में पिछले डेढ़ घंटे से UPI सर्विस डाउन है। इस वजह से Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। पिछले 20 दिनों में यह तीसरी बार है जब ट्रांजैक्शन में समस्या आ रही। NPCI का कहना है कि इसे जल्द ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है।
NPCI ने जारी किया बयान
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देशभर में UPI सेवा में आई बाधा को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि NPCI को फिलहाल कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण कुछ UPI ट्रांजैक्शन आंशिक रूप से फेल हो रहे हैं। हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको नियमित रूप से अपडेट करते रहेंगे। असुविधा के लिए हमें खेद है।
26 मार्च को ढाई घंटे सर्विस बाधित
बता दें कि इससे पहले 2 अप्रैल और 26 मार्च को भी UPI और नेट बैंकिंग सर्विस डाउन रही थी। गूगल पे, फोनपे और पेटीएम से लोगों को अमाउंट ट्रांसफर करने में परेशानी हुई। 10 से ज्यादा बैंकों के UPI और नेट बैंकिंग सर्विसेस पर इसका असर देखने को मिला।
वक्फ कानून के विरोध में जल उठा पश्चिम बंगाल, मुर्शिदाबाद में पुलिस पर पथराव, BSF बुलानी पड़ी