Advertisement
  • होम
  • टेक
  • UPI Lite: अब पेमेंट करते समय नहीं होगा UPI पिन डालने का झंझट, ऐसे करें ऑनलाइन पे

UPI Lite: अब पेमेंट करते समय नहीं होगा UPI पिन डालने का झंझट, ऐसे करें ऑनलाइन पे

नई दिल्ली। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप जल्दी में होते हैं लेकिन किसी सामान के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते समय, यूपीआई पिन डालने में अधिक वक्त लगता है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के लिए किसी यूपीआई थर्ड पार्टी ऐप पर यूपीआई पिन डालकर पेमेंट […]

Advertisement
UPI Lite
  • February 6, 2024 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप जल्दी में होते हैं लेकिन किसी सामान के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते समय, यूपीआई पिन डालने में अधिक वक्त लगता है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के लिए किसी यूपीआई थर्ड पार्टी ऐप पर यूपीआई पिन डालकर पेमेंट करना किसी झंझट से कम नहीं होता।

लेकिन क्या आपको पता है कि यूपीआई लाइट के साथ आप बिना कोई पिन डाले भी सुरक्षित रूप से ऑनलाइन पे कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि यूपीआई लाइट (UPI Lite) क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है?

यूपीआई लाइट (UPI Lite)

दरअसलस ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को तेज और सुरक्षित बनाने के लिए यूपीआई लाइट (UPI Lite) को एनपीसीआई (National Payments Corporations Of India) द्वारा पेश किया गया है। यूपीआई लाइट एक वन टैप पेमेंट है। इसमें पेमेंट फेल होने की संभावना बहुत कम होती है। साथ ही पेमेंट के इस तरीके में यूपीआई पिन एंटर करने की आवश्यकता भी नहीं होती।

  • यूपीआई लाइट का उपयोग, कम अमाउंट वाले पेमेंट करने के लिए किया जाता है।
  • इसका उपयोग किसी भी यूपीआई ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
  • यूपीआई लाइट के जरिए एक बार में सिर्फ 500 रुपये तक (Maximum Limit) की पेमेंट (बिना यूपीआई पिन एंटर किए) किया जा सकता है।
  • इसके अलावा यूआईपी लाइट में वॉलेट की तरह ही अमाउंट भी रखा जा सकता है। इसमें 2000 रुपये तक का अमाउंट रख सकते हैं।

ऐसे करे UPI LITE का उपयोग

  • इसके लिए सबसे पहले फोन में यूपीआई ऐप को ओपन करें।
  • अब होम पेज पर UPI LITE ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूपीआई लाइट में अमाउंट एंटर करें।
  • अब जिस बैंक अकाउंट से पैसा ऐड किया जाता है, उसे सेलेक्ट कर लें।
  • यहां अपना यूपीआई पिन एंटर करें।
  • पिन एंटर करते ही यूपीआई लाइट इनेबल जो जाएगा।

UPI LITE से करें पेमेंट

यूपीआई लाइट (UPI Lite) में पैसे ऐड होने के बाद, जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो तो पेमेंट ऑप्शन में यूपीआई लाइट भी दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही पूरी पेमेंट हो जाती है।

ये भी पढ़ें- क्या आप भी फेसबुक पर Mention और Highlight के नोटिफिकेशन से हैं परेशान?

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी मोबाइल रिचार्ज करते समय देना पड़ता है एक्स्ट्रा पैसा, तो इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

Advertisement