• होम
  • टेक
  • Paytm, Google Pay समेत UPI ऐप्स को लगा बड़ा झटका, WhatsApp पर आया ये नया फीचर

Paytm, Google Pay समेत UPI ऐप्स को लगा बड़ा झटका, WhatsApp पर आया ये नया फीचर

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है। वहीं अब Meta के ओनरशिप वाली यह मैसेजिंग ऐप भारत में बिजली, पानी और अन्य बिलों के भुगतान की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। WhatsApp का यह नया बिल पेमेंट फीचर सीधा Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा।

WhatsApp UPI Payment, tech news
  • February 11, 2025 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है। वहीं अब Meta के ओनरशिप वाली यह मैसेजिंग ऐप भारत में बिजली, पानी और अन्य बिलों के भुगतान की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। इस नए फीचर के साथ WhatsApp सिर्फ UPI ट्रांजैक्शन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक कम्प्रीहेंसिव डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित होगा।

WhatsApp से Pay होंगे बिल

जानकारी के मुताबिक, WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स बिजली, पानी, मोबाइल रिचार्ज, किराया और अन्य बिलों का भुगतान सीधे ऐप के जरिए कर सकेंगे। इससे लोगों को अलग-अलग पेमेंट ऐप्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनकी डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया पहले से अधिक आसान हो जाएगी।

UPI ऐप्स को कड़ी टक्कर

WhatsApp का यह नया बिल पेमेंट फीचर सीधा Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा। अभी भारत में UPI पेमेंट मार्केट पर PhonePe और Google Pay का दबदबा है। बता दें WhatsApp का यह नया बिल पेमेंट फीचर पहले से मौजूद UPI-बेस्ड WhatsApp Pay सिस्टम के साथ इंटीग्रेट होगा। WhatsApp Pay को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और हाल ही में NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने इसे सभी भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध करने की मंजूरी दी थी।

हालांकि यह फीचर WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.3.15 में देखा गया है। हालांकि अभी यह टेस्टिंग फेज में है और इसके आधिकारिक लॉन्च की कोई पुष्टि नहीं हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फीचर लॉन्च होने के बाद Google Pay, PhonePe और Paytm को कितनी टक्कर दे पाता है।

ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया SwaRail सुपर ऐप, यात्रियों को मिलेंगी ज़बरदस्त ये सुविधाएं