Advertisement
  • होम
  • टेक
  • केंद्रीय बजट: स्मार्टफोन के गिरेंगे दाम, सरकार ने किया ऐलान

केंद्रीय बजट: स्मार्टफोन के गिरेंगे दाम, सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए केंद्रीय बजट 2024 बहुत अच्छा ऑफर लेकर आया है. सरकार ने विदेश से आने वाले फोन पर लगने वाली सीमा शुल्क को कम कर दिया है। इस कारण बाहर के देशों से आने वाले फोन अब छह फीसदी तक सस्ते […]

Advertisement
mobie sector
  • July 23, 2024 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए केंद्रीय बजट 2024 बहुत अच्छा ऑफर लेकर आया है. सरकार ने विदेश से आने वाले फोन पर लगने वाली सीमा शुल्क को कम कर दिया है। इस कारण बाहर के देशों से आने वाले फोन अब छह फीसदी तक सस्ते हो जाएंगे। वहीं सरकार शिपमेंट के जरिए आने वाले सामानों पर सीमा शुल्क को 20 फीसदी से घटा कर 15 फीसदी कर दिया है।

आयात शुल्क कम करने का प्रस्ताव

केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को बजट पेश करते हुए चार्जर, मोबाइल फोन, चार्जर और फोन को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स का आयात शुल्क कम करने का प्रस्ताव रखा। वित्त मंत्री ने कहा, ‘बीते छह वर्षो में घरेलू उत्पादन में तीन गुना वृद्धि और मोबाइल फोन के निर्यात में करीब 100 फीसदी के उछाल के बाद भारतीय फोन इंडस्ट्री काफी बेहतर होती जा रही है।आगे उन्होंने कहा ‘ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए मोबाइल पीसीबीए, मोबाइल फोन और चार्जर पर बीसीडी को कम करके 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखती हूं जो कि पहले बीस प्रतिशत था’।

मोबाइल उद्योग के बीच खुशखबरी

मोबाइल फोन उद्योग निकाय ने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से भारत में मोबाईल सेक्टर के निर्यात में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। मोबाइल फोन उद्योग यानी आईसीए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने बताया, विदेशों से आने वाले मोबाइल फोन के कुछ मॉडलों पर 5 से 5.5 प्रतिशत की कमी हो सकती है। इतना ही नहीं चार्जर के दामों में कटौती के साथ-साथ फोन पर 0.15 से 0.20 फीसदी तक का असर पड़ेगा। वहीं घरेलू निर्माता भी सामान की कीमतों में कमी करेंगे। मोहिंद्रू ने कहा मोबाइल सेक्टर की इस सिफ़ारिश को स्वीकार करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल उद्योग के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.

यह भी पढ़ें: Budget 2024: इस टैब से निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट, जानें कितनी है कीमत?

Advertisement