Uber Lost And Found: ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर में यात्रा के दौरान कोई सामान आप गाड़ी में भूल जाते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप उबर कैब से अपना मोबाइल, पर्स, लैपटॉप, बैग या कोई अन्य कीमती सामान वापस पा सकते हैं. कैब ड्राइवर खुद आपके पास सामान पहुंचा देगा.
नई दिल्ली. उबर-ओला जैसी ऑनलाइन कैब सर्विस प्रदाता कंपनियों के आ जाने से आम आदमी का जीवन और भी आसान हो गया है. अब आप अपने स्मार्टफोन के जरिए शहर के किसी भी कोने से बस एक क्लिक में कैब अथवा टैक्सी बुक कर सकते हैं. दूसरी ओर भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपने कीमती सामान का ख्याल नहीं रहता है. जब आप ट्रैवल करते हैं तो मोबाइल, पर्स, लैपटॉप जैसे अपने सामान को बस, ऑटो, टैक्सी में ही भूल जाते हैं. यदि आप उबर से ट्रैवल कर रहे हैं तो अब आपको अपने सामान की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
यदि आप कैब में सामान भूल जाते हैं तो उबर उस पर तुरंत एक्शन लेता है और आपका सामान फिर से सुरक्षित आपके पास आ जाएगा. बस आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद उबर आपकी आपके ड्राइवर से बात कराएगा. आपको उस नंबर पर कॉल आएगा जो नंबर आपने अभी रजिस्टर किया है. यदि आपका सामान गाड़ी में होगा तो ड्राइवर आपके आस-पास किसी एक पिकअप पॉइंट पर मिलने को कहेगा और आपको आपका सामान वापस मिल जाएगा. यदि किसी कारण से आपकी कैब ड्राइवर से बात नहीं हो पाती है तो आप ‘in-app support’ ऑप्शन पर जाकर अपने सामान के खोने की रिपोर्ट कर सकते हैं.
Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के पास है बहुत सारे काम और प्रोजेक्ट, टल सकती है हेरा फेरी 3 की शूटिंग