Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Uber Lost And Found: अगर उबर कैब में कोई सामान भूल गए हैं तो ऐसे पाएं वापस

Uber Lost And Found: अगर उबर कैब में कोई सामान भूल गए हैं तो ऐसे पाएं वापस

Uber Lost And Found: ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर में यात्रा के दौरान कोई सामान आप गाड़ी में भूल जाते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप उबर कैब से अपना मोबाइल, पर्स, लैपटॉप, बैग या कोई अन्य कीमती सामान वापस पा सकते हैं. कैब ड्राइवर खुद आपके पास सामान पहुंचा देगा.

Advertisement
how to retrieve lost items in uber cab
  • March 7, 2019 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. उबर-ओला जैसी ऑनलाइन कैब सर्विस प्रदाता कंपनियों के आ जाने से आम आदमी का जीवन और भी आसान हो गया है. अब आप अपने स्मार्टफोन के जरिए शहर के किसी भी कोने से बस एक क्लिक में कैब अथवा टैक्सी बुक कर सकते हैं. दूसरी ओर भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपने कीमती सामान का ख्याल नहीं रहता है. जब आप ट्रैवल करते हैं तो मोबाइल, पर्स, लैपटॉप जैसे अपने सामान को बस, ऑटो, टैक्सी में ही भूल जाते हैं. यदि आप उबर से ट्रैवल कर रहे हैं तो अब आपको अपने सामान की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

यदि आप कैब में सामान भूल जाते हैं तो उबर उस पर तुरंत एक्शन लेता है और आपका सामान फिर से सुरक्षित आपके पास आ जाएगा. बस आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • उबर एप्लीकेशन को ओपन करें और मेन्यू पर क्लिक करें.
  • ‘Your Trips’ सेक्शन में वो ट्रिप सेलेक्ट करें जिसमें आपका सामान खोया है.
  • इसके बाद ‘Report an issue with this trip’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘I lost an item’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको ‘Contact my driver about a lost item’ विकल्प आपको दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें और नीचे आएं.
  • जिस नंबर पर आपको संपर्क किया जा सके वो मोबाइल नंबर एंटर करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • यदि आपका फोन खो गया है तो आप अपने किसी मित्र या रिश्तेदार का नंबर भी डाल सकते हैं.

    इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद उबर आपकी आपके ड्राइवर से बात कराएगा. आपको उस नंबर पर कॉल आएगा जो नंबर आपने अभी रजिस्टर किया है. यदि आपका सामान गाड़ी में होगा तो ड्राइवर आपके आस-पास किसी एक पिकअप पॉइंट पर मिलने को कहेगा और आपको आपका सामान वापस मिल जाएगा. यदि किसी कारण से आपकी कैब ड्राइवर से बात नहीं हो पाती है तो आप ‘in-app support’ ऑप्शन पर जाकर अपने सामान के खोने की रिपोर्ट कर सकते हैं.

    IRCTC Holi Special Trains 2019: दिल्ली, मुंबई, जम्मू, पंजाब और यूपी के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, भारतीय रेलवे होली ट्रेन टाइम टेबल

    Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के पास है बहुत सारे काम और प्रोजेक्ट, टल सकती है हेरा फेरी 3 की शूटिंग

  • Tags

    Advertisement