नई दिल्ली: ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ट्विटर के नाम के साथ ट्विटर का लोगो भी बदला दिया गया था. लेकिन क्या आपको याद ट्विटर का नीली चिड़िया वाला वह पुराना लोगो? बता दें, हम ऐसा इसलिए पूछ रहें है क्योंकि कभी ट्विटर की पहचान रहे ब्लू बर्ड लोगो को अब नीलाम कर दिया गया है। जबसे एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कमान संभाली है, उन्होंने न केवल इसका नाम X कर दिया, बल्कि इसके लोगो को भी पूरी तरह बदल दिया। इसी बीच आइए जानते है कि ट्विटर के इस लोगो की कितने में हुई है?
कितने में बिका ट्विटर का लोगो?
रेयर और कलेक्टिबल वस्तुओं की नीलामी करने वाली RR ऑक्शन कंपनी के अनुसार, ट्विटर के ब्लू बर्ड लोगो को करीब 34,375 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 34 लाख रुपये में नीलाम किया गया है। यह लोगो 12 फीट x 9 फीट के आकार का था और इसका वजन 254 किलोग्राम था। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि इस लोगो किस व्यक्ति या संस्था ने खरीदा है।
कौन है नया मालिक
यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर से संबंधित किसी वस्तु की नीलामी हुई है। इससे पहले भी एलन मस्क ने ट्विटर के मुख्यालय के साइन बोर्ड, ऑफिस फर्नीचर और किचन प्रोडक्ट्स को नीलाम किया था। एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने कंपनी का नाम बदलकर X कर दिया और इसकी ब्रांडिंग में बड़े बदलाव किए। उन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की और कई नए फीचर्स जोड़े। ब्लू बर्ड लोगो की नीलामी के बाद अब ट्विटर के इस लोगो का एक नया मालिक बन चुका है, लेकिन इसका नाम फिलहाल गुप्त रखा गया है।
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR पर के मैच पर सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन, 357 वेबसाइट ब्लॉक