ट्विटर पर ब्लू टिक की तरह एक और पहचान मिलेगी, जानिए ये खास लोगों को मिलेगा?

नई दिल्ली: ट्विटर पर ब्लू टिक के अलावा एक और पहचान मिलेगी. यानी आपके प्रोफाइल पर दो तरह के पेज बन जाएंगे. एक ब्लू टिक होगा और दूसरा स्क्वायर शेप का निशान। जब ट्विटर को मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीदा है तब से इंटरनेट पर ट्विटर की चर्चा है. अब तक ट्विटर को लेकर […]

Advertisement
ट्विटर पर ब्लू टिक की तरह एक और पहचान मिलेगी, जानिए ये खास लोगों को मिलेगा?

Deonandan Mandal

  • January 17, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ट्विटर पर ब्लू टिक के अलावा एक और पहचान मिलेगी. यानी आपके प्रोफाइल पर दो तरह के पेज बन जाएंगे. एक ब्लू टिक होगा और दूसरा स्क्वायर शेप का निशान।

जब ट्विटर को मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीदा है तब से इंटरनेट पर ट्विटर की चर्चा है. अब तक ट्विटर को लेकर अलग-अलग बातें सुनने को मिल रहे है. बिजनेसमैन एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक को कॉमर्शियलाइज कर दिया है. यानि ब्लू टिक के लिए आपको पैसे देने होंगे. ट्विटर ब्लू टिक में सामान्य ट्विटर के मुकाबले विशेष सुविधाएं दी जाएंगी. ट्विटर पर ब्लू टिक के अलावा अब लोगों को ग्रे और गोल्ड टिक भी मिल रहे है. एलन मस्क ने कुछ समय पहले इसकी घोषणा की थी. इस प्रोग्राम के तहत आपको अपनी प्रोफाइल पर ब्लू टिक के अलावा एक और पहचान दी जाएगी।

ट्विटर पर इन्हें मिलेगी खास पहचान

आप जरूर जानते होंगे कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ब्लू टिक का पेज दिखाई देने लगेगा. लेकिन अब नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम के बाद जो लोग किसी बड़ी ऑर्गेनाइजेशन में काम करते हैं उन्हें उनकी प्रोफाइल पर स्क्वायर शेप में दिया जाएगा. यानी आपकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक के अलावा अब कंपनी की प्रोफाइल पिक्चर स्क्वायर शेप में भी दिखेगी. तत्काल ट्विटर इस नई वेरिफिकेशन सर्विस को पहले कुछ सिलेक्टेड कंपनी के लिए ही जारी करेगा। इसके बाद अन्य यूजर्स को भी दिया जाएगा. इसके लिए ऑर्गेनाइजेशन को पहले अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के बाद ऑर्गेनाइजेशन अपने कर्मचारियों के अकाउंट को इसमें ऐड कर सकती हैं।

लोग ऐसे ले रहे है ब्लू टिक

ट्विटर ने अभी तक ट्विटर ब्लू टिक भारत में लॉन्च नहीं किया है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग ब्लू टिक आसानी से हासिल कर रहे हैं. दरअसल, लोग वीपीएन की सहायता से अपनी लोकेशन बदलकर ट्विटर ब्लू टिक के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसके बाद ट्विटर पर ब्लू टिक मिल रहे है. इस तरीके से भले ही लोगों को ब्लू टिक मिल रहा हो लेकिन नियम के अनुसार ये सही नहीं है और आपके अकाउंट पर कार्रवाई की जा सकती है. यानी जांच होने पर आपके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जा सकता है क्योंकि आप नियम के अनुसार ब्लू टिक नहीं ले रहे हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement