September 27, 2024
  • होम
  • टेक
  • Twitter की तानाशाही? उड़ाया Elon Musk का मजाक तो बैन होगा ट्विटर
Twitter की तानाशाही? उड़ाया Elon Musk का मजाक तो बैन होगा ट्विटर

Twitter की तानाशाही? उड़ाया Elon Musk का मजाक तो बैन होगा ट्विटर

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : November 7, 2022, 9:13 pm IST

नई दिल्ली : टेक दुनिया में इस समय केवल दो ही चीज़ें चर्चा में हैं एक तो ट्विटर और दूसरा एलन मस्क. अब एलन मस्क ही ट्विटर के मालिक बन चुके हैं जहां आते ही उन्होंने कई बड़े बदलाव किए. अब चाहे बात भारतीय मूल के ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल को पद से हटाने की हो या फिर भारतीय कर्मचारियों को बड़ी संख्या में बर्खास्त करने की. लेकिन अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और एलन मस्क का मजाक उड़ाते हैं तो ये गाज आप पर भी गिर सकती है. जहां आपका ट्विटर अकाउंट बैन हो सकता है.

मजाक या सच?

जी हां! दरअसल हुआ ये कि कई लोगों ने ट्विटर पर एलन मस्क का नाम लेकर और उनका मजाक बनाते हुए उन्हें परेशान कर दिया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के अरबपति मालिक ने अब ऐसा करने वालों पर एक्शन की बात कही है. जहां मस्क का कहना है कि उनका मजाक उड़ाने वाले या उन्हें सोशल मीडिया पर परेशान करने वाले के अकाउंट्स को स्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. यदि उन्होंने अपने ट्वीट पर हास्यपूर्ण व्यंग्य का उल्लेख नहीं किया तो. हालांकि उन्होंने इस बात को किस भाव से लिखा है ये कह पाना मुश्किल है. बात दें, एलन मस्क काफी मजाकिया किस्म के व्यक्तित्व वाले इंसान हैं. वह अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्सर इस तरह के मजाक भी करते रहते हैं. अब कह पाना मुश्किल है कि एलन का ये ट्वीट मजाक है या हकीकत.

50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला

बता दें, एलन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के बाद कंपनी ने लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है. इस कड़ी में सबसे पहले भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल को बर्खास्त किया गया. मालूम हो बीते साल नवंबर में ही जैक डोर्सी ने उन्हें ट्विटर की जिम्मेदारी सौंपी थी. एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद सबसे पहले उन्हें ही निकाला गया था. जिसके बाद एक-एक कर कई कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन