नई दिल्ली. जब से एलन मस्क की ट्विटर डील हुई है, तब से वो इसमें बदलाव कर रहे हैं. इसी बीच ट्विटर के उन्हें अपने पहले सप्ताह में कई बड़ी बाधाओं का सामना भी करना पड़ रहा है, साथ ही उनपर कई बड़े सवाल खड़े भी हो रहे हैं. एलन मस्क के ट्विटर के मालिक […]
नई दिल्ली. जब से एलन मस्क की ट्विटर डील हुई है, तब से वो इसमें बदलाव कर रहे हैं. इसी बीच ट्विटर के उन्हें अपने पहले सप्ताह में कई बड़ी बाधाओं का सामना भी करना पड़ रहा है, साथ ही उनपर कई बड़े सवाल खड़े भी हो रहे हैं. एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने के बाद सोशल मीडिया पर एक चर्चा तेजी से चल रही है कि क्या ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने चार्ज देना होगा, अब खुद एलन मस्क ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इशारा किया है कि यूजर्स को ब्लू टिक के लिए कितने रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं, हालांकि इस बात की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल, स्टीफन किंग नामक ऑथर ने ब्लू टिक को लेकर एक ट्वीट किया, जिसपर मस्क ने जवाब दिया है, ट्विटर पर स्टीफन ने लिखा था, ”ट्विटर पर अपने ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए हर महीने 20 डॉलर देने होंगे? **, उन्हें (ट्विटर) मुझे पैसे देने चाहिए, अब अगर यह सच होता है तो एनरॉन की तरह मैं भी चला जाऊंगा.” स्टीफन के इस ट्वीट पर अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जवाब दिया है. इस संबंध में उन्होंने लिखा, ”हमें भी अपने बिल भरने होते हैं और ट्विटर सिर्फ एडवर्टाइजर्स के भरोसे नहीं चल सकता है. क्या आठ डॉलर की राशि ठीक है?” अपने इस ट्वीट में मस्क ने आठ डॉलर का जिक्र करके संकेत दे दिया है कि ब्लू टिक के लिए यूजर को हर महीने आठ डॉलर यानी करीब साढ़े छह सौ रुपये देने पड़ सकते हैं.
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं, इसी बीच ब्लू टिक को लेकर चल रही अटकलों पर कू के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्णन ने अपना रिएक्शन दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा, ”वेरिफिकेशन बैज के लिए कू हर महीने 1600 रुपये नहीं करने वाला है.” साथ ही, उन्होंने लोगों से कू ऐप पर स्विच करने की भी अपील की है, बता दें कू ऐप भी ट्विटर की ही तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत कुछ साल पहले की गई थी और अब ब्लू टिक के लिए पैसे देने वाली चर्चा के बीच कू पर शिफ्ट होने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है.
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी