September 27, 2024
  • होम
  • टेक
  • Twitter : धूम मचाने आ रहा है ये फीचर! यूजर के मुठ्ठी में होगी यह खास पावर
Twitter : धूम मचाने आ रहा है ये फीचर! यूजर के मुठ्ठी में होगी यह खास पावर

Twitter : धूम मचाने आ रहा है ये फीचर! यूजर के मुठ्ठी में होगी यह खास पावर

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 9, 2022, 10:55 pm IST

Twitter

नई दिल्ली, Twitter पर ऐसा धूम मचाने वाला फीचर आ रहा है. जिसका ट्रायल शुरु हो चुका है. अब यूजर्स को एक खास पावर मिलने वाली है, आप इस फीचर को देखकर काफी खुश हो जाएंगे।

माइक्रो-बलॉगिंग साईट ट्विटर एक न्यू फीचर लाने जा रहा है, जिसका ट्रायल अब शुरु हो चुका है. ट्विटर ने कहा कि कन्वर्जेशन्स से खुद को हटाने के लिए एक न्यू तरीके का परिक्षण कर रहा है जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. Twitter कंपनी ने कहा है कि कुछ यूज़र्स के लिए फिलहाल यह एक्सपेरिमेंटल फीचर वेब पर उपस्थित है.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर लिखा कि हम अनमेंशनिंग के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बातचीत से खुद को दूर करने में एक मददगार के रुप में उपस्थित है, इसलिए आप में से कुछ के लिए वेब पर उपलब्ध है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने संभावित रुप से कई सुविधाओं का परीक्षण किया गया है जिसमें एक एंटी-हेरास्मेंट मोड भी उपस्थित है.

कर सकेंगे ट्वीट्स को भी एडिट

ट्विटर ने यह ऐलान किया कि यूजर्स को पोस्ट करने के बाद टाइपो को ठीक करने के लिए Twitter को एडिट करने की अनुमति देने पर काम कर रहा है. ट्वीटर ने ये भी कहा कि आने वाले महिनों में ब्लू ग्राहकों के साथ फीचर पर भी परिक्षण करने की योजना बना रही है.

आज के समय में 30 से अधिक देशों में ट्विटर उपयोग कर रहे है. जिसका यूजर्स इस समय 1.5 करोड़ हैं, ये आज के दौड़ में काफी तीव्र गति में काम कर रहा है, बता दे कि ट्विटर पर धर्म उल्लंघन पोस्ट करने पर अकाउंट ब्लॉक कर देते है. अब देखना ये है की ये फीचर कितना कमाल दिखते हैं. 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन