नई दिल्ली। अब ट्विटर एंड्राइड ऐप के लोगो को पूरी तरह से बदल दिया है. इसे अब आसानी से गूगल प्लेस्टोर पर देखा जा सकता है. Google Play Store लिस्टिंग पर X अपडेटेड Logo मौजूद है. ट्विटर की थीम ब्लैक इंटरफेस में साफ देखा जा सकता है. पिछले कुछ दिनों में ट्विटर पर नाम और […]
नई दिल्ली। अब ट्विटर एंड्राइड ऐप के लोगो को पूरी तरह से बदल दिया है. इसे अब आसानी से गूगल प्लेस्टोर पर देखा जा सकता है. Google Play Store लिस्टिंग पर X अपडेटेड Logo मौजूद है. ट्विटर की थीम ब्लैक इंटरफेस में साफ देखा जा सकता है. पिछले कुछ दिनों में ट्विटर पर नाम और लोगो से सम्बंधित बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी खबर…
एंड्राइड के Google Play Store लिस्टिंग पर अपडेट X Logo दिखाया है. सभी फोटो ब्लैक रंग के इंटरफेस में दिख रहा है. जिसे डार्क थीम भी कहा जा सकता है. हालांकि यह अपडेट आम यूजर्स को कब तक मिलेगा, उसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिली है. हैरान करने वाली यह बात है कि Twitter Lite App में ट्विटर की ब्रांडिंग ब्लू बर्ड ही मौजूद है. हालांकि इस ऐप पर लास्ट अपडेट दो साल पहले यानी मई 2021 का ही है.
पिछले कुछ दिनों से ही ट्विटर पर नाम और Logo संबंधित बदलाव देखें जा रहे हैं. सबसे पहले ट्विटर पर अकाउंट का नाम बदलकर X में तब्दील कर दिया गया है. इसके बाद बुधवार की सुबह ट्विटर हैंडल @twitter को @X में बदल दिया है. इस बदलाव के संकेत Elon Musk ने रविवार को ट्वीट करके दिए थे.
Twitter का नाम और लोगो दोनों ही बदला जा चुका है. अब ब्लू बर्ड की जगह पर X को रिप्लेस कर दिया गया है. Elon Musk ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके बताया था कि वेबसाइट पर X.com को भी ओपन करके ट्विटर पर पहुंचा जा सकता है.
मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क अब बसाएंगे अपना शहर, इन लोगों को मिलेगा यहां रहने का मौका