Twitter Edit Feature: गलत ट्वीट डिलीट करने के बदले एडिट करने का ऑप्शन देगा ट्विटरः जैक डोर्से

Twitter Edit Feature: अब आप गलत ट्वीट करने पर उसे एडिट यानी सुधार भी सकेंगे. ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्से ने कहा है कि हम ट्वीट पोस्ट करने में 5 से 30 सेकंड की देरी वाला फीचर लाने वाले हैं और उसी विंडो में यूजर्स इसे एडिट कर सुधार सकेंगे.

Advertisement
Twitter Edit Feature: गलत ट्वीट डिलीट करने के बदले एडिट करने का ऑप्शन देगा ट्विटरः जैक डोर्से

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः ट्विटर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. ट्विटवर ने घोषणा की है कि वह जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाली है जिसकी मदद से यूजर ट्वीट में हुई गलती को सुधार सकते हैं. मालूम हो कि ट्विटर में फिलहाल एडिट फीचर नहीं है और आप अगर ट्वीट करते वक्त कोई गलती करते हैं तो उसे डिलीट करने की बजाय एडिट का ऑप्शन नहीं आता है. हालांकि इसमें एडिट के बाद भी ऑरिजिनल ट्वीट देखने को मिलेगा. फिलहाल सोशल मीडिया साइट फेसबुक में यह फीचर है. ट्विटर यूजर लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे.

  1. ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्से ने कहा है कि हम ट्वीट पोस्ट करने में 5 से 30 सेकंड की देरी वाला फीचर लाने वाले हैं और उसी विंडो में यूजर्स इसे एडिट कर सुधार सकेंगे. हालांकि इस फीचर में रिविजन हिस्ट्री भी नजर आएगी कि कब क्या एडिट किया गया.
  2. मालूम हो कि ट्विटर यूजर लंबे समय से एडिट फीचर की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि एडिट फीचर न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. ट्विटर के सीईओ ने एक बार यूजर्स से पूछा था कि आप ट्विटर में किस फीचर को जोड़ने का सुझाव देना चाहते हैं, इसके जवाब में डॉर्से को ट्वीट एडिट करने के फीचर से जुड़े काफी सारे सुझाव मिले.
  3. उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक में एडिट फीचर है और यूजर इस फीचर के जरिये अपने पोस्ट और कॉमेंट्स को एडिट और डिलीट कर सकते हैं.

Sunanda Pushkar Death Case: शशि थरूर के खिलाफ सुनंदा पुष्कर की हत्या मामले में 21 फरवरी को होगी सत्र न्यायालय में सुनवाई

Brendon McCullum Retirement BBL: ब्रैंडन मैकुलम ने लिया बिग बिग बैश लीग से रिटायरमेंट, इस नए अवतार में आएंगे नजर

Tags

Advertisement