Twitter Edit Feature: अब आप गलत ट्वीट करने पर उसे एडिट यानी सुधार भी सकेंगे. ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्से ने कहा है कि हम ट्वीट पोस्ट करने में 5 से 30 सेकंड की देरी वाला फीचर लाने वाले हैं और उसी विंडो में यूजर्स इसे एडिट कर सुधार सकेंगे.
नई दिल्लीः ट्विटर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. ट्विटवर ने घोषणा की है कि वह जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाली है जिसकी मदद से यूजर ट्वीट में हुई गलती को सुधार सकते हैं. मालूम हो कि ट्विटर में फिलहाल एडिट फीचर नहीं है और आप अगर ट्वीट करते वक्त कोई गलती करते हैं तो उसे डिलीट करने की बजाय एडिट का ऑप्शन नहीं आता है. हालांकि इसमें एडिट के बाद भी ऑरिजिनल ट्वीट देखने को मिलेगा. फिलहाल सोशल मीडिया साइट फेसबुक में यह फीचर है. ट्विटर यूजर लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे.