September 27, 2024
  • होम
  • टेक
  • अब आधे घंटे में 5 बार एडिट कर सकेंगे Tweet, ऐसे काम करेगा Twitter Edit Button
अब आधे घंटे में 5 बार एडिट कर सकेंगे Tweet, ऐसे काम करेगा Twitter Edit Button

अब आधे घंटे में 5 बार एडिट कर सकेंगे Tweet, ऐसे काम करेगा Twitter Edit Button

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : September 10, 2022, 5:26 pm IST

नई दिल्ली. Twitter Edit Button: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने बीते दिनों ट्विटर पर एडिट बटन लाने का ऐलान किया था, टि्वटर ने अपने हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वो एडिट बटन पर काम कर रहा है और बहुत जल्द आपको ट्विटर पर एडिट का ऑप्शन मिल जाएगा. अपनी ट्वीट में टि्वटर ने जानकारी दी थी कि अगर आपको अपने हैंडल पर Edited Tweet का बटन दिए दिखाई दे तो समझ जाइए टेस्टिंग चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिट बटन के जरिए यूजर आधे घंटे के अंदर सिर्फ 5 बार ट्वीट एडिट कर सकेंगे, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं:

सिर्फ 30 मिनट तक ही लाइव रहेगा एडिट बटन

रिपोर्ट्स में ट्विटर के एडिट बटन के बारे में बताया गया है. दरअसल, ट्विटर ने कहा है कि एडिट बटन कई क्लॉज देख सकता है कि यह कैसे काम करेगा, जिसमें ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन सिर्फ आधे घंटे तक ही दिखाई देगा. ध्यान रखें यह यूजर्स को सिर्फ उन पुराने ट्वीट्स में हेरफेर करने से रोकने की अनुमति देगा, जिसे जरूरी पब्लिक कन्वर्सेशन के संदर्भ को बदल सकते हैं – खासतौर से बिजनेस और राजनीति जैसे क्षेत्रों में.

इसके अलावा, ट्विटर ने सुझाव दिया है कि ट्वीट पब्लिश्ड होने के पहले 30 मिनट के भीतर, एडिट ऑप्शन सिर्फ पांच बार दिखाई देगा मतलब ऐसा नहीं है कि आप आधे घंटे में असंख्य बार ट्वीट एडिट कर पाएंगे, इसकी भी एक सीमा होगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर आपको सिर्फ पांच मौके देगा जिसमें आप ट्वीट एडिट कर सकेंगे. इसके साथ ही एक स्पष्ट टैग भी होगा जो यह खुलासा करता है कि एक ट्वीट एडिट किया गया है और अपने ओरिजनल फॉर्म में नहीं है, और एक इंटरफ़ेस में जो ट्वीट्स में किए गए एडिट के सीक्वेंस को दिखाता है, और यह भी खुलासा करता है कि पब्लिक पोस्ट में क्या बदलाव किए गए हैं.

विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री

Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन