नई दिल्ली. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है, ऐसे में, ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने भी ये कंफर्म कर दिया है कि वो ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट में बदलाव करने वाले हैं अब ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 किया जा रहा है. इसका मतलब ये है कि अब यूजर्स ट्वीट करने के लिए 280 की जगह ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल कर सकेंगे और ज्यादा चीज़ें लिख सकेंगे. कैरेक्टर लिमिट बढ़ने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलकर किसी भी विषय पर अपनी राय रख सकते हैं और भावनाएं भी ज़ाहिर कर सकते हैं. बता दें कि ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच सबसे बड़ा फर्क कैरेक्टर लिमिट का है, ऐसे में एलन मस्क कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर ये फर्क भी खत्म करने जा रहे हैं.
एलन मस्क ने ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने की जानकारी भी ट्विटर के ज़रिए दी है, दरअसल, एलन मस्क ने एक यूज़र के ट्वीट का रिप्लाई कर इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल, एक यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए मस्क ने ये कंफर्म किया कि ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 4,000 कैरेक्टर करने का फैसला लिया गया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक यूज़र ने मस्क से सवाल पूछा, “एलन, क्या यह सच है कि ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 करने जा रहा है?” इस यूज़र के ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने “Yes” यानी हां में जवाब दिया.
ट्विटर ब्लू में दिलचस्प बात यह है कि अगर यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम बदलता है तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और फिर से वैरिफिकेशन के बाद उन्हें ब्लू टिक दे दिया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर सख्ती करने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है जो किसी विशेष ट्रेंड को चलाने या किसी विषय पर विरोध या समर्थन के लिए डीपी और नाम बदल देते हैं.
कांग्रेस नेता का विवादित बयान, लोगों से कहा- ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…