Twitter को 1223 अरब की चपत! Musk की जल्दबाज़ी और एक ट्वीट से अरबों का नुकसान

नई दिल्ली : ट्विटर की गद्दी संभालने के बाद ना जानें एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साईट को कहां लेकर जा रहे हैं. पहले उनका कर्मचारियों की छंटनी करना और ब्लू टिक को लेकर पैसा कमाने के नए नियम। लेकिन अब उन्हें इसकी मार भी झेलनी पड़ रही है. जहां Twitter के नए मालिक को बड़ी […]

Advertisement
Twitter को 1223 अरब की चपत! Musk की जल्दबाज़ी और एक ट्वीट से अरबों का नुकसान

Riya Kumari

  • November 12, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ट्विटर की गद्दी संभालने के बाद ना जानें एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साईट को कहां लेकर जा रहे हैं. पहले उनका कर्मचारियों की छंटनी करना और ब्लू टिक को लेकर पैसा कमाने के नए नियम। लेकिन अब उन्हें इसकी मार भी झेलनी पड़ रही है. जहां Twitter के नए मालिक को बड़ी चपत का सामना करना पड़ रहा है.

मुसीबत बना ब्लू टिक

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद तो लिया लेकिन अब उनकी वजह से एक कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वो भी ऐसा-वैसा नहीं पूरे 1223 अरब का घाटा. दरअसल मस्क ट्विटर कर्मचारियों पर जो कहर बरपा रहे हैं वही कहर उनके फैसलों से दूसरी कंपनियों पर भी बरस रहा है. Twitter Verification से जुड़ा अब उनका एक फैसला अब उन्हीं पर भारी पड़ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्लू टिक वेरिफिकेशन को पेड सब्सक्रिप्शन प्लान का रूप देने का एलन मस्क का आईडिया अब एक कंपनी के लिए अरबों डॉलर्स का नुकसान बन गई है.

बंद किया ब्लू टिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस सर्विस प्लान को फिलहाल के लिए कुछ ही देशों में लॉन्च किया गया था. ये एक एक्सपेरिमेंट था जिसमें ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए 8 डॉलर चार्ज करना शुरू कर दिया था. फिलहाल के लिए इस प्लान को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें, मस्क के आने से पहले ट्विटर को ब्लू टिक से ही भरोसेमंद न्यूज सोर्स माना जाता था. लेकिन अब ब्लू टिक पेड हो गया है जिस वजह से फेक वेरिफाइड अकाउंट्स सामने आ रहे हैं.

यूजर्स हुए कंफ्यूज

लगातार फेक वेरिफाइड अकाउंट्स सामने आने की वजह से कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों एक एलन मस्क नाम का अकाउंट सामने आया था. इसके बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से कई पैरोडी अकाउंट सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं Pepsi के नाम से भी फेक अकाउंट सामने आ रहे हैं. समस्या को देखते हुए फिलहाल के लिए इस प्लान को रोक दिया गया है क्योंकि कई यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं.

 

बड़ा नुकसान

ऐसा कई ब्रांड्स के साथ हो रहा है. Pepsi के अलावा भी किसी ने Nestle के नाम से भी फेक अकाउंट बनाकर ट्वीट किए हैं. जब ऐसा मेरिकी फार्मेसी कंपनी Eli Lilly के नाम पर हुआ तो ट्विटर को अरबों का नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल मेरिकी फार्मेसी कंपनी Eli Lilly के नाम से किसी ने फेक ट्वीट किया कि ‘insulin is free now’. यानी अब इंसुलिन फ्री है. इसके बाद लोगों ने इसे सीरियस ले लिया। जिसके बाद कंपनी के शेयर 4.37 परसेंट गिर गए. मार्केट कैप करीब 15 अरब डॉलर (लगभग 1223 अरब रुपये) घट गया.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement