Advertisement

सिर्फ इतने में मिलेगा ब्लू टिक, DP बदलने पर भी चला जाएगा ब्लू टिक

नई दिल्ली. जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से ट्विटर में बहुत से बदलाव हो रहे हैं. दरअसल, ट्विटर एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है, सोमवार को इस सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर आसानी से ब्लू टिक हासिल […]

Advertisement
सिर्फ इतने में मिलेगा ब्लू टिक, DP बदलने पर भी चला जाएगा ब्लू टिक
  • December 11, 2022 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से ट्विटर में बहुत से बदलाव हो रहे हैं. दरअसल, ट्विटर एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है, सोमवार को इस सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर आसानी से ब्लू टिक हासिल कर पाएंगे. इसके साथ ही यूज़र्स को ब्लू टिक तो मिलेगा ही साथ ही उन्हें कंटेंट एडिट के अलावा कई और सुविधाएं भी मिलेंगी. हालांकि Apple IOS यूजर्स के लिए ये सर्विस ज्यादा महंगी रहने वाली है. इस संबंध में कंपनी की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि ट्विटर ब्लू सोमवार 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और यह सर्विस वेब पर $8 यानी 659.36 रूपये प्रति माह शुक्ल पर दी जाएगी, जबकि Apple IOS में साइन अप करने पर फीस $11 यानी 906.63 प्रति माह शुक्ल पर दी जाएगी.

Twitter ब्लू के फायदे

इस सर्विस री-लॉन्च के बाद ट्विटर इस बार यूजर्स के अकाउंट्स की समीक्षा और भी अच्छे से करेगा, ट्विटर की ये सर्विस सिर्फ वैरिफाइड फोन नंबर वाले यूजर्स को ही दी जाएगी. इसके लिए खुद ट्विटर कर्मचारी भी अकाउंट्स की समीक्षा करने वाले हैं. इस संबंध में ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड का कहना है, “हमने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े (जो ट्विटर नियमों के खिलाफ है) से निपटने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं और किसी भी यूजर को ब्लू टिक देने से पहले उसके अकाउंट की अच्छे से समीक्षा की जाएगी जिसमें उसमे वेरिफाईड फोन नंबर के बारे में पता किया जाएगा.”

इस सर्विस के तहत वैरिफिकेशन के बाद यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा. इसके साथ ही यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट करने का भी अधिकार दिया जाएगा, हालांकि उन्हें ट्वीट एडिट करने के लिए सिर्फ 30 मिनट का ही समय दिया जाएगा. इसके अलावा यूज़र्स 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे. साथ ही लंबे ट्वीट भी किए जा सकेंगे, सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट को प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें सामान यूजर्स की तुलना में 50 फीसदी कम विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

हट सकता है ब्लू टिक

ट्विटर ब्लू में दिलचस्प बात यह है कि अगर यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम बदलता है तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और फिर से वैरिफिकेशन के बाद उन्हें ब्लू टिक दे दिया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर सख्ती करने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है जो किसी विशेष ट्रेंड को चलाने या किसी विषय पर विरोध या समर्थन के लिए डीपी और नाम बदल देते हैं.

 

हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात

FIFA WC 2022: फीफा पर पुर्तगाल के खिलाड़ियों का बड़ा आरोप, कहा- अर्जेंटीना को ट्रॉफी देने की हो रही साजिश

Advertisement