Twitter Accounts Ban: Elon Musk ने ट्विटर पर लिया ताबड़तोड़ एक्शन, 54 हज़ार से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स बैन

Elon Musk

नई दिल्ली : ट्विटर ने कई भारतीय एकाउंट्स पर तेजी से एक्शन लिया है। कंपनी ने लगभग 54 हज़ार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है।

ये सारे भारतीय अकाउंट्स थे. Elon Musk के ट्विटर का मालिक बनने के बाद कंपनी ने लगभग 2000 अकाउंट्स के आतंकवाद फ़ैलाने के आरोप में बैन किया है।

भारतीय अकाउंट्स किए बैन

Elon Musk अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक बन चुके हैं. इसके बाद ट्विटर पर कई बदलाव किए जा रहे हैं. हर महीने की तरह इस बार भी कंपनी ने भारत में अपने महीने भर की रिपोर्ट जमा की है. इसमें बताया है कि देश में 52,141 अकाउंट्स बैन कर दिए गए हैं.

इन सभी अकाउंट्स को 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बंद किया गया. ये सारे अकाउंट्स बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध सामग्री को बढ़ावा देने की वजह से बैन किए गए हैं. Elon Musk के आने बाद ही ट्विटर ने 1982 अकाउंट्स को आतंकवाद फैलाने के आरोप में बैन किया है.

भारतीय यूजर्स से मिली शिकायतें

ट्विटर ने अपने महीने की कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया कि इसे भारतीय यूजर्स से 157 शिकायतें मिल रही थी. कंपनी ने बताया कि ग्रीवांस मैकेनिज्म के तहत मिली इन सभी शिकायतों से 129 URL पर कार्रवाई की गई है. ये रिपोर्ट नए आईटी रूल्स 2021 के तहत जारी किए हैं.

ट्विटर ने यह भी बताया कि उन्होंने 43 ग्रीवांस प्रोसेस करने के लिए मिले. ये ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन की मांग किए हैं. लेकिन इन समस्याओं को रिसॉल्व कर दिया है. इसके अलावा जरूरी रिस्पांस यूजर्स को भेज दिए है।

ब्लू टिक को लेकर क्या बोले कू के को-फाउंडर

एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं, इसी बीच ब्लू टिक को लेकर चल रही अटकलों पर कू के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्णन ने अपना रिएक्शन दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा, ”वेरिफिकेशन बैज के लिए कू हर महीने 1600 रुपये नहीं करने वाला है.

” साथ ही, उन्होंने लोगों से कू ऐप पर स्विच करने की भी अपील की है, बता दें कू ऐप भी ट्विटर की ही तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत कुछ साल पहले की गई थी और अब ब्लू टिक के लिए पैसे देने वाली चर्चा के बीच कू पर शिफ्ट होने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है.

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी

Tags

"Elon Muskelon musk buying twitterelon musk buys twitterelon musk newselon musk sinkelon musk twitterelon musk twitter boardelon musk twitter dealelon musk twitter newselon musk twitter offer
विज्ञापन