Twitter Account Suspend नई दिल्ली : एलन मस्क के नाम पर ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया। बता दें कि ट्विटर ने उनके अकाउंट को बंद कर दिया है. इयान वुलफोर्ड ने अपने ट्विटर पर एलन मस्क का नाम और प्रोफाइल फोटो लगाया हुआ था। इसके बाद वे हिंदी और […]
नई दिल्ली : एलन मस्क के नाम पर ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया। बता दें कि ट्विटर ने उनके अकाउंट को बंद कर दिया है.
इयान वुलफोर्ड ने अपने ट्विटर पर एलन मस्क का नाम और प्रोफाइल फोटो लगाया हुआ था। इसके बाद वे हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट कर रहे थे.
एलन मस्क के नाम से ट्विटर पर हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड का अकाउंट बंद कर दिया गया है. दरअसल, इयान ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम एलन मस्क के नाम से बनाया था
और प्रोफाइल व कलर फोटो भी मस्क वाली लगा रखा था. चूंकि उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाई था, तो बहुत से लोगों को यही लग रहा था कि एलन मस्क का अकाउंट हैक हो चुका है.
इयान वुलफोर्ड ट्विटर पर फेक अकाउंट बनाकर मस्क के नाम से ट्वीट कर रहे थे. जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है।
उन्होंने हिंदी और भोजपुरी में मस्क के नाम से ट्वीट किए थे. वैसे एलन मस्क और ट्विटर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले ट्विटर डील और फिर लोगों की छंटनी को लेकर।
शनिवार की सुबह एलन मस्क के ट्वीट की भाषा सुर्ख़ियों में बनी हुई थी। इसके बाद से कई लोगों को यही लग रहा था की एलन मस्क का अकाउंट हैक हो गया है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। ट्विटर यूजर @iawoolford अपने अकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया है।
यहाँ तक कि उन्होंने ट्विटर पर DP और कवर फोटो भी व्ही लगाई थी. जो एलन मस्क के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लगी हुई है। इसी वजह से बहुत से लोगों को यही लग रहा था की एलन मस्क ने भोजपुरी गाने को ट्वीट किया है।
यूज़रनेम से पता चला कि यह वेरिफाइड अकाउंट वाला व्यक्ति असल में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मे स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाला एक प्रोफेसर है । जिसका नाम डॉ. इआन वूलफोर्ड है। वूलफोर्ड पहली बार ही हिंदी भाषा में ट्विट नही कर रहे हैं
बल्कि वह पहले भी करते रहे हैं। उन्होने प्रोफाइल फोटो एवं कवर फोटो से लेकर नाम तक बदलकर मस्क की तरह कर लिया है। जिसके चलते यूज़र्स भ्रमित हो रहे हैं। बस अपना यूज़र नेम नही बदल सकते यदि आप वह बदल लेते हैं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक गायब हो जाएगा, जिसके चलते वूलफोर्ड का राज़ खुल गया।
मोरबी हादसा: कोर्ट में बोली पुलिस, ‘जंग खा गए थे पुल के तार, मरम्मत नहीं हुई’
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण हुआ बेकाबू पंजाब में पराली जलने का कितना नुकसान