Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Tweet Edit Option on Twitter: ट्विटर यूजर्स को नहीं मिलेगा ट्वीट एडिट का ऑप्शन, कंपनी ला रही है दूसरा फीचर

Tweet Edit Option on Twitter: ट्विटर यूजर्स को नहीं मिलेगा ट्वीट एडिट का ऑप्शन, कंपनी ला रही है दूसरा फीचर

Tweet Edit Option on Twitter: ट्विटर पर ट्वीट को एडिट करने का फीचर यूजर्स को नहीं मिलेगा. लेकिन ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से ने कहा है कि कंपनी इस ऑप्शन के इतर एक नया फीचर लाने वाली है. इसके जरिए यूजर्स ट्वीट करने के बाद उसमें हुई गलती के बारे में स्पष्टीकरण दे सकेंगे.

Advertisement
how to edit tweet on twitter
  • February 15, 2019 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लंबे समय से ट्विटर यूजर्स ट्वीट को एडिट करने के फीचर की मांग कर रहे हैं. पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से ने भी कहा था कि ट्विटर ट्वीट को एडिट करने वाले फीचर की तरफ काम कर रहा है. इसके बाद एक इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि ट्वीट पोस्ट होने के तुरंत बाद 5 से 30 सेकंड की एक विंडो यूजर्स को दी जा सकती है, जिसमें ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन हो. हालांकि अभी तक ट्विटर पर ऐसा कोई फीचर नहीं आया है जिससे यूजर्स ट्वीट पोस्ट होने के बाद एडिट हो सके. यदि ट्वीट में कोई गलती हो जाती है तो यूजर्स के पास ट्वीट डिलीट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इसकी वजह से कई बार ट्विटर पर यूजर्स ट्रॉल का शिकार हो जाते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर सीईओ जैक डोर्से ने कहा है कि कंपनी एडिट ऑप्शन के इतर कोई दूसरा विकल्प लाने पर काम कर रही है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि कंपनी ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन यूजर्स को नहीं दे सकती है. लेकिन जल्द ही यूजर्स को ऐसा ऑप्शन मिलेगा जिसके जरिए ट्विटर यूजर्स गलत हुए ट्वीट का स्पष्टीकरण दे सकेंगे. ट्वीट पब्लिश होने के बाद यदि कोई गलती सामने आती है तो आप ट्वीट में एक नोट एड कर गलती के बारे में सीमित शब्दों में स्प्ष्टीकरण दे सकेंगे, जो सभी यूजर्स को उसी ट्वीट के साथ दिखाई देगा. हालांकि यह फीचर कंपनी कब तक लाएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
WhatsApp Group Feature: जल्द ही व्हाट्सएप के अनचाहे ग्रुप से मिलेगी मुक्ति, आप चाहेंगे तभी कोई ग्रुप चैट में जोड़ पाएगा
Instagram Fix Bug Decreasing Followers: इंस्टाग्राम पर फोलोवर्स कम हो रहे हैं तो परेशान न हो, कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम

Tags

Advertisement