Chhath का तोहफा! भारतीय यूज़र्स को मिला Tweet Edit करने का विकल्प

नई दिल्ली : दुनिया भर में लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक Elon Musk का हो चुका है. एलन मस्क ने अब ट्विटर को खरीद लिया है. जहां अब एलन मस्क के मालिक बनने के साथ ही ट्विटर को लेकर भारत में बड़ा बदलाव देखने वाला है. जहां अब भारतीय यूज़र्स को अपना ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा.

Here we go @TheSwamy 🙂 pic.twitter.com/hjc9qJutZb

— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) October 28, 2022

PayTM फाउंडर ने दी जानकारी

बता दें, ट्विटर ने महज कुछ समय पहले ही एडिट बटन को एप्लीकशन में ऐड किया है. हालांकि भारतीय यूज़र्स को ये विकल्प नहीं दिया गया था. अब भारतीय यूज़र्स को भी ये विकल्प मिल गया है. इस बात की जानकारी खुद PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दी है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें इस विकल्प को देखा जा सकता है. उन्होंने खुद एक ट्वीट किया था जिसे उन्होंने बाद में एडिट कर दिया. विजय शेखर अपने इस एडिटेड ट्वीट में लिखते हैं, ‘ये एक एडिटेड ट्वीट है.’ इसके नीचे कंपनी द्वारा जानकारी भी दी गई है 28 अक्टूबर को रात 10.53 बजे एडिट किया गया था.

सबके पास नहीं आया है फीचर

वह आगे नीचे कुछ स्क्रीनशॉट के साथ इस फीचर के बारे में बताते हैं. बता दें, भारत में भी अभी ये फीचर सभी यूज़र्स को नहीं मिला है. एक रिपोर्ट की मानें तो अभी ये उन यूज़र्स को दिया गया है जो आईफोन चलाते हैं. फिलहाल भारत के लिए ये एक टेस्टिंग फीचर हो सकता है. बता दें, ट्वीटर ने इसे कुछ महीने पहले ही अमेरिका और दूसरे देशों के सेलेक्टेड यूजर्स के साथ बतौर टेस्टिंग फीचर इस्तेमाल किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में भी सेलेक्टेड यूजर्स के साथ इस फीचर को लेकर आया गया है. इस फीचर की अच्छी बात ये है कि ट्वीट एडिट करने के बाद भी एक ऑप्शन द्वारा पुराने ट्वीट को दिखाया जा सकता है. ख़ास बात ये है कि भारत में एलन मस्क के काम संभालने के बाद ये फीचर नज़र आया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

TwitterTwitter blueTwitter blue subscriptionTwitter edittwitter edit buttontwitter edit featureTwitter edit INdiaTwitter India Blue
विज्ञापन