नई दिल्ली। Truecaller, एक कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग सर्विस मानी जाती है, जिसका सबसे प्रमुख काम Caller ID के बारे में जानकारी देना है। हाल ही में Truecaller कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Max है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर स्पैम कॉल्स को […]
नई दिल्ली। Truecaller, एक कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग सर्विस मानी जाती है, जिसका सबसे प्रमुख काम Caller ID के बारे में जानकारी देना है। हाल ही में Truecaller कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Max है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिक तरीके से ब्लॉक कर सकता है। बता दें कि कंपनी ने एंड्रॉइड के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया गया है। ये फीचर ऐसे कॉल को खुद ही ब्लॉक कर देगा जो वेरिफाइड नहीं हैं।
दरअसल, Truecaller का ये इनोवेटिव फीचर स्पैम कॉल्स (Spam Calls) को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स के पास स्पैम कॉल आती हैं, जो उन्हें परेशानी में डाल देती हैं। लेकिन अब ट्रूकॉलर के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को यह परेशानी नहीं होगी। अब एआई के जरिये खुद ही ऐसे कॉल्स ब्लॉक हो जाएंगे।
बता दें कि इस फीचर के लिए यूजर्स को $9.99 प्रतिमाह और $99.99 साल के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे। यानी कि कंपनी अपने यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तौर पर इनहांस फिल्टरिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा देगी। स्पैम कॉल्स और स्कैमर्स से अगर यूजर्स परेशान हो रहे हैं तो ऐसे में ये फैसला ट्रूकॉलर के लिए बिजनेस अवसर के रूप में भी बन सकता है।
जानकारी दे दें कि ट्रूकॉलर (Truecaller) का प्रीमियम मंथली प्लान 75 रुपये से शुरू होता है। जबकि इसके लिए सलाना 529 रुपये चुकाने होते हैं। ये प्लान एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मौजूद हैं। पिछले महीने कंपनी ने एआई-पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी लॉन्च किया था, जो कि कॉलिंग के दौरान ट्रांसक्रिप्शन और कॉल समरी की सुविधा देता है। इसके अलावा AI कॉल रिकॉर्डिंग फीचर प्रीमियम यूजर्स के लिए भारत में उपलब्ध है। ट्रूकॉलर के स्पैम ब्लॉकिंग अपडेट से स्पैम कॉल्स पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी। कंपनी द्वारा इस फीचर को लाने की वजह एआई टेक्नोलॉजी को leveraging करना है।