नई दिल्ली: अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो अब आप इन्हें मर्ज कर सकते हैं। पेज मर्ज करने की प्रक्रिया उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो एक ही ब्रांड या विषय पर काम कर रहे हैं। मर्ज करने से पेज की रीच और पॉपुलैरिटी बढ़ती है, क्योंकि दोनों पेजों के फॉलोअर्स और चेक-इन एक साथ जुड़ जाते हैं।
1. नाम और उद्देश्य समान हो: दोनों पेजों का नाम और उनका मकसद एक जैसा होना चाहिए। अगर नाम अलग हैं, तो मर्ज से पहले एक पेज का नाम बदलना होगा।
2. एड्रेस का मेल:अगर पेज फिजिकल लोकेशन से जुड़े हैं, तो उनके पते समान होने चाहिए।
3. एक ही बिजनेस मैनेजर अकाउंट: दोनों पेजों को एक ही बिजनेस मैनेजर अकाउंट के तहत संचालित किया जाना चाहिए।
1. फेसबुक पर लॉग इन करें और उस पेज को चुनें जिसे मर्ज करना है।
2. पेज सेटिंग्स में जाएं और “Audience and Visibility” विकल्प चुनें।
3. “Page Setup” के तहत “Merge Pages” पर क्लिक करें।
4. “Start Request” पर क्लिक करके मर्जिंग रिक्वेस्ट सबमिट करें।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका पेज मर्ज हो जाएगा और आप दोनों पेज की बजाय एक ही पेज पर काम कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: बिना स्विच ऑफ और ब्लॉक किए नंबर बताएगा बंद, जानें ये ट्रिक
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…