नई दिल्ली. मोबाइल फोन की दुनिया में हर रोज नए स्मार्टफोन आते हैं. स्मार्टफोन में कभी छोटे बदलाव होते हैं तो कभी बड़े. एक स्मार्टफोन के सबसे अहम फीचर होते हैं कि उसमें 4 जी या 5 जी की सुविधा हो ताकी इंटरनेट अच्छी स्पीड में चले. दूसरा अहम फीचर होता है स्मार्टफोन का कैमरा. स्मार्टफोन का कैमरा बेहद दमदार होना चाहिए. अब कंपनियों ने दमदार कैमरे के साथ फोन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं.
फोन पहले एक कैमरे के साथ आते थे लेकिन अब दो और यहां तक की तीन कैमरे वाले फोन भी बाजार में आ गए हैं. भारत में सैमसंग, हुवाई और शाओमी जैसी कंपनियों ने तीन कैमरे वाले फोन बाजार में उतारे हैं. हालांकि इन स्मार्टफोन्स की कीमत बेहद ज्यादा है. स्मार्टफोन के पीछे तीन कैमरे वाले फोन की कीमत आम आदमी की जेब से बाहर है. ऐसे में खबर आ रही है कि जल्द ही भारत में कम कीमत में तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन भी आएगा. तीन कैमरे का ये फोन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो भारत में लाएगी.
इस बारे में जानकारी टेक्नोलॉजी खबर देने वाली साइट बीजीआर इंडिया ने दी है. बीजीआर इंडिया का कहना है कि मोबाइल फोन निर्माता चीनी कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स के स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो के तहत तीन बैक कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है. इस फोन का नाम Camon i4 बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये भारत में मिलने वाले तीन कैमरा वाले स्मार्टफोन्स में से सबसे सस्ता होगा. इसकी कीमत अंदाजन 10 से 11 हजार रुपये रखी जा सकती है. इस स्मार्टफोन में केवल इसके तीन कैमरे ही खास नहीं हैं बल्कि इसमें एक और खासियत दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ कैमरे दिए जाएंगे.
फोन में ये हो सकते हैं फीचर्स
– एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा फोन.
– फोन में वॉटरड्रॉप नॉच होगा.
– सेपरेट डुअल सिम कार्ड की सुविधा दी जा सकती है.
– स्टोरेज बढ़ाने के लिए अलग से माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है.
– फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा सकता है.
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…