5G Network: जैसा कि हम सभी को पता है कि देश में 5G Network का आगाज़ हो चुका है. अब आपको 5G के बारे में कुछ जरूरी बातें बता देते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि 5G में आपको थोड़ा बहुत ही फर्क ही देखने को मिलेगा तो आप गलत हैं. फास्ट इंटरनेट 5G […]
5G Network: जैसा कि हम सभी को पता है कि देश में 5G Network का आगाज़ हो चुका है. अब आपको 5G के बारे में कुछ जरूरी बातें बता देते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि 5G में आपको थोड़ा बहुत ही फर्क ही देखने को मिलेगा तो आप गलत हैं.
5G में आपको 10 गुना फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इतना ही नहीं ये इंटरनेट स्पीड इतनी शानदार होगी कि आपको बस गूगल पर सर्च करने भर की देरी रहेगी और रिजल्ट पलक झपकने से पहले सामने होगा। ये स्पीड उतनी फ़ास्ट होगी जितनी कि हर कोई कल्पना करता है.
अक्सर बहुत सारे लोगों को कई जगहों पर आवाज़ की परेशानी रहती है. इतना ही नहीं, कई बार कॉलिंग के दौरान आपके नेटवर्क जाते हैं तो अब ये पूरी तरह से बदलने वाला है. जी हां! 5G में आपको कॉलिंग का एक नेक्स्ट लेवल स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा और आपकी कॉल ड्राप की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
आपने इस पर गौर जरूर किया होगा कि आज के समय में जब आप किसी को वीडियो कॉलिंग करते हैं तो बहुत बार WiFi होने होने के बाद भी वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है. 5G नेटवर्क के पूरी तरह से आ जाने के बाद आपको वीडियो कॉलिंग के दौरान फुल एचडी क्वालिटी मिलेगी। ये बिल्कुल वैसा ही लगेगा मानों जैसे आप कोई रिकॉर्डेड वीडियो देख रहे हो.
5G में आपको काफी स्मूथ डाउनलोड एंड अपलोड फैसिलिटी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि 4G में आपको 150 mb प्रति सेकंड की डाउनलोड स्पीड मिलती है जबकि 5G में आपको 10 GB प्रति सेकंड तक डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यानी कि इतनी स्पीड जितनी आप सोच भी नहीं सकते। बस एक क्लिक में ही आप बड़ी फाइल डाउनलोड एंड अपलोड कर सकेंगे।