• होम
  • टेक
  • Train On Moon: चांद पर दौड़ने वाली है ट्रेन, नासा बिछाएगा रेलवे ट्रैक

Train On Moon: चांद पर दौड़ने वाली है ट्रेन, नासा बिछाएगा रेलवे ट्रैक

नई दिल्ली। Train On Moon: चांद पर ट्रेन चलना अब कोई कल्पना नहीं और न ही कोई सपना है। बता दें कि इसके लिए पूरी तैयारी भी हो रही है। जहां दुनियाभर की अंतरिक्ष कंपनियां चांद पर मिशन भेजने की तैयारी में लगी हैं, तो वहीं अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इससे कई कदम आगे […]

Train on Moon
inkhbar News
  • May 17, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Train On Moon: चांद पर ट्रेन चलना अब कोई कल्पना नहीं और न ही कोई सपना है। बता दें कि इसके लिए पूरी तैयारी भी हो रही है। जहां दुनियाभर की अंतरिक्ष कंपनियां चांद पर मिशन भेजने की तैयारी में लगी हैं, तो वहीं अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इससे कई कदम आगे बढ़कर चांद पर पहला रेलवे स्टेशन बनाने का प्लान बना लिया है।

इसके तहत एक रोबोटिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा जो चांद पर मौजूद बेस की आम जरुरतों को पूरा करेगा। बता दें कि नासा 2030 तक चांद पर ट्रेन के लिए ट्रैक तैयार करने का लक्ष्य बनाकर चल रहा है।

चांद पर बनेगा रेलवे ट्रेक?

NASA ने अपने इस प्रोजेक्ट को Flexible Levitation on a Track यानी FLOAT नाम दिया है और मैग्नेटिक रोबोट्स 3 लेयर वाले फिल्म ट्रैक के ऊपर हवा में उड़ेंगे। इस ट्रैक में एक ग्रेफाइट की परत होगी जो की रोबोट्स को डायमैग्नेटिक लेविटेशन के माध्यम से फ्लोट कराएगी। वहीं दूसरी लेयर फ्लेक्स-सर्किट की होगी जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्रस्ट जेनरेट करेगी, जिससे रोबोट्स आगे बढ़ सकें।

इसमें एक पतली सी परत सोलर पैनल की होगी जो सूरज की रोशनी से पावर को जेनरेट करेगी। नासा के अनुसार FLOAT रोबोट में कोई मूविंग पार्ट नहीं होगा। यह ट्रैक के ऊपर उड़ते हुए जाएंगे जिससे चांद की सतह इनको किसी तरह का नुकसान न पहुंच सके।

ये भी पढ़ें: न सपा और न ही बीजेपी को साथ, 5 प्वाइंट में समझिए राजा भैया की रणनीति

ये भी पढ़ें: भारत ने कोई दुस्साहस किया तो…PM मोदी द्वारा चूड़ियां पहनाने वाले बयान पर पाकिस्तान ने दी धमकी