TRAI Notification DTH Cable Operators: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)ने केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स और उपभोक्ताओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 1 जनवरी 2019 से उपभोक्ताओं को इस सेवा का आनंद लेना थोड़ा मंहगा जरूर हो जाएगा लेकिन सिर्फ आप उन्हीं चैनलों का भुगतान करेंगे जिन्हें आप देखना चाहते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप टीवी देखने के काफी शौकीन है तो इस नए साल आपको खुशी के साथ एक झटका भी लगने जा रहा है. दरअसल भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 जनवरी साल 2019 से मासिक केबल सर्विस और डीटीएच सेवा का आनंद लेना मंहगा हो जाएगा. हालांकि साल की शुरूआत से लागू होने वाले नए टैरिफ के तहत उपभोक्ता सिर्फ अपनी मर्जी के चैनल्स के लिए पैसे का भुगतान करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों डीटीएच कंपनियों ने ग्राहकों को आला कार्टे पैक की सुविधा प्रदान की था जिसके तहत व्यक्ति अपने मनपसंद चैनल का चुनाव कर सिर्फ उसका भुगतान कर रहा था. इस बीच कुछ बड़े ब्रॉडकास्टर्स ने ऐसे पैक भी लाए जिनमें अच्छे और ज्यादा चलने वाले चैनलों के साथ कम टीआरपी वाले चैनलों को साथ जोड़ा दिया गया. अगर सीधी तरह से समझें तो उपभोक्ताओं को खाने की थाली में रोटी के साथ चावल भी दे दिए गए. और थाली के रेट ज्यादा कर दिए गए.
गौर करने वाली जरूर बात है कि ट्राई इस नए नियम को लागू कर पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाना, उपभोक्ताओं को पसंद प्रदान करना और दर्शकों के बीच एक उचित सौदा सुनिश्चित करना चाहता है. इस मामले में ट्राई चेयरमैन आरएस शर्मा पहले कह चुके हैं कि टीवी पर ग्राहकों को सिर्फ वही चैनल दिखाए जाएं जिन्हें वे देखना पसंद करते हैं. ऐसे में नए नियम के अनुसार देखा जाए तो अगर ग्राहक अपनी पसंद के 50 पॉपुलर चैनल देखना चाहता है तो वर्तमान में आ रहे बिल से ज्यादा भुगतान करना होगा.
Dog gets Diploma: अमेरिका में मालिक के साथ कुत्ता भी हुआ ग्रेजुएट, यूनिवर्सिटी ने दी डिग्री
https://www.youtube.com/watch?v=pOlMJb3828g