नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाज़ार में निवेश करने वाले लोगों की संख्या कई अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है लेकिन अब ऑनलाइन निवेश विकल्पों की उपलब्धता के कारण ये बढ़ रही है. शेयर बाजार में लोगों के लिए निवेश करने के कई मौके होते हैं, लेकिन लालच और कम समय में ज्यादा पैसा […]
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाज़ार में निवेश करने वाले लोगों की संख्या कई अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है लेकिन अब ऑनलाइन निवेश विकल्पों की उपलब्धता के कारण ये बढ़ रही है. शेयर बाजार में लोगों के लिए निवेश करने के कई मौके होते हैं,
लेकिन लालच और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की हड़बड़ी के कारण उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है. भारत में शेयर बाज़ार और ट्रेडिंग धोखाधड़ी भी आम है. ताजा घटना मुंबई में हुई जहां एक केमिकल इंजीनियर को बिजनेस घोटाले में 3.7 अरब रुपये का चूना लगाया गया.
also read
OLA कैब ड्राइवर इस तरीके को अपनाकर वसूलना चाहता था डबल किराया, ऐसे बची महिला
ये पूरा मामला सोशल मीडिया से जुड़ा है. एक निजी कंपनी में काम करने वाले 43 वर्षीय केमिकल इंजीनियर ने सोशल नेटवर्क पर एक विज्ञापन देखा जिसमें दावा किया गया था कि वो शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा देने का दावा किया गया था. विज्ञापन देखने के बाद इंजीनियर ने दिए गए नंबर पर उनसे संपर्क किया,और इसके बाद बदमाशों और इंजीनियर के बीच व्हाट्सएप चैट होने लगी.
इसके बाद इंजीनियर को कई सारे सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल करवाया गया, और इसी बीच इंजीनियर की बात एक शख्स से हुई जिसके बारे में कहा गया कि वो एक बड़े बैंक में सिक्योरिटी से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी है. करीब एक हफ्ते में इंजीनियर ने 3.7 करोड़ का निवेश किया है. बाद में इंजीनियर को बताया गया कि शेयर और आईपीओ में उनका निवेश बढ़कर 22 से 23 करोड़ रुपये हो गया है.
1. पहली बात तो यह है कि किसी भी सोशल मीडिया पर किए गए दावे पर किसी भी सूरत में भरोसा ना करें.
2. किसी भी एप या वेबसाइट पर मोटी रकम निवेश ना करें.
3. अनजान लोगों द्वारा किए गए दावों के झांसे में ना आएं.
4. किसी अनजान मोबाइल एप को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें.
5. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और किसी फॉर्म को ना भरें.
6. अपने पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आदि की जानकारी किसी को ना दें.
also read
Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर ने अपने फैशन के जरिए खुद को किया रिप्रजेंट, कही ये बात