Advertisement

टॉप 10 डीजल कार: डीजल कार खरीदने के लिए अगर 10 लाख रूपये है आपका बजट, यहां देखें 10 बेहतरीन कारों की लिस्ट

नई दिल्ली। देश में जहां पेट्रोल की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल की कीमत भी पहले से ज्यादा हो गई है. लेकिन डीजल अभी भी पेट्रोल से सस्ता है. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये है और आप खोज रहे हैं कि इस प्राइस रेंज में कौन सी कारें आती हैं, तो […]

Advertisement
टॉप 10 डीजल कार: डीजल कार खरीदने के लिए अगर 10 लाख रूपये है आपका बजट, यहां देखें 10 बेहतरीन कारों की लिस्ट
  • May 5, 2022 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। देश में जहां पेट्रोल की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल की कीमत भी पहले से ज्यादा हो गई है. लेकिन डीजल अभी भी पेट्रोल से सस्ता है. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये है और आप खोज रहे हैं कि इस प्राइस रेंज में कौन सी कारें आती हैं, तो आपकी तलाश खत्म हो गई है. यहां इस खबर के जरिए हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है.

10 लाख से कम 10 कारों की सूची

Hyundai Grand i10 Nios कीमत – 7.22 रुपये – 8.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
टाटा अल्ट्रोज़ कीमत – 7.42 रुपये – 10.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
हुंडई ऑरा कीमत – 7.97 रुपये – 9.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
हुंडई i20 कीमत – 8.29 रुपये – 10.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
टाटा नेक्सन कीमत – 8.60 रुपये – 13.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
होंडा अमेज कीमत – 8.81 रुपये – 11.29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
किआ सोनेट कीमत – 8.89 रुपये – 13.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
महिंद्रा बोलेरो नियो कीमत – 9.29 रुपये – 11.78 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
महिंद्रा बोलेरो कीमत – 9.31 – 10.24 लाख रुपये, एक्स-शोरूम
महिंद्रा XUV300 की कीमत – 9.60 रुपये – 14.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम

 

महाराष्ट्र: अजान के वक्त दोगुनी आवाज में बजी हनुमान चालीसा, कई मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार

 

Advertisement