नई दिल्लीः फेसबुक डेटा लीक से फेसबुक ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कई सोशल मीडिया ऐप्स प्रभावित हुई हैं. इन्हीं में से एक है टिंडर ऐप. टिंडर का इस्तेमाल करने से पहले फेसबुक पर लॉग इन करना होता है. इस समय टिंडर यूजर्स जैसे ही लॉग इन कर रहे हैं तो सुरक्षा कारणों से यह अतिरिक्त अनुमति मांग रहा है. जिसके बाद यह शुरूआत से फेसबुक लॉग-इन रिक्वेस्ट करने का एक्सेस दिखा रहा है. लॉग इन करने पर यह आगे एक्सेस नहीं हो रहा है.
इस बारे में पुष्टि करते हुए टिंडर ने आधिकारिक रूप से बताया कि यह एक टेक्निकल इश्यू है जिसे सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमारी टीम इस पर लगातार काम कर रही है. असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द आप एक बार फिर टिंडर का पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे. दरअसल डेटा लीक की खबरों के बाद फेसबुक ‘इंप्रूविंग डेटा प्राइवेसी’ पर काम कर रहा है, जिसकी वजह से टिंडर यूजर्स को लॉग-इन में परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
आपको बता दें कि टिंडर का इस्तेमाल करने के लिए आपका फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है. लॉग इन में परेशानी की वजह से टिंडर का समूचा यूजर बेस प्रभावित हो रहा है. बार-बार आधिकारिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि सुरक्षा संबंधी सकारात्मक बदलाव के लिए उठाए जा रहे कदमों की वजह से परेशानी हो रही है. हालांकि कई टिंडर यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई है. कई यूजर्स ऐप से परेशान होने की बात कहते हुए इसे फोन से हटाने की बात कह रहे हैं.
गौरतलब है कि फेसबुक ने बुधवार को कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका के साथ करीब 8 करोड़ 70 लाख यूजर्स की निजी जानकारी को अनुचित ढंग से साझा किया गया, जिसमें से ज्यादातर अमेरिका से ताल्लुक रखते हैं. वहीं इसमें करीब 5.6 लाख भारतीयों का डेटा भी शामिल है. फेसबुक ने कहा कि हम अपने सभी यूजर्स के डेटा को बेहतर सुरक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर काम किया जा रहा है और हम अपने फेसबुक परिवार से वादा करते हैं कि यह जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
फेसबुक डाटा चोरी: कैंब्रिज एनालिटिका ने केंद्र सरकार के नोटिस जवाब देने को मांगा अधिक समय
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…