नई दिल्ली: मद्रास हाई कोर्ट के द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार को टिकटॉक एप बंद किए जाने के निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच चकुा है. इस फैसले के पक्ष में ज्यादातर दर्शक उतरें हैं. वही कुछ लोगों ने इस एप को बंद किए जाने के आदेश पर आश्चर्य जताया है और इस एप के बंद किए जाने का विरोध किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फैसले के पक्ष और विपक्ष में कोल्ड वॉर छिड़ गया है. इस फैसले को सही बताते हुए कुछ लोगों ने टिकटॉक की तुलना Pubg से की है. कुछ का मानना है कि जब Pubg भारत में बैन हो सकता है तो टिकटॉक क्यों नही बंद हो सकता है.
कुछ लोगों ने तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी को इस एप के जल्द से जल्द बंद कि जाने की बात कही है और साथ में पीएम को टैग कर कहा है कि इस एप के जरिये भारत के कल्चर और न्यू पीढ़ी पर काफी बुरा असरा पड़ रहा है. ऐसे में इस एप को बंद करने का फैसला एकदम सटीक है. वहीं टिकटॉक एप पर लड़कों के लड़की बनने पर भी कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि जो लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं उनकी साइकोलॉजी ही करप्ट हो जाए और वह सदा के लिए लड़की बन जाए.
वही सोशल मीडिया पर टिकटॉक एप के दीवानों ने इस फैसले का विरोध जताया है और इस फैसले के खिलाफ याचिका भी डाली है जिसकी सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. बताते चले की यह एप इस समय युवाओं का सबसे फेवरेट एप बन चुका है, ऐसे में इस एप के बंद होने पर युवाओं की जिंदगी पर असर पड़ सकता है. वही मद्रास हाई कोर्ट का कहना है कि इस एप के जरिये युवा पोर्नग्राफी साइट पर आसानी से पहुंच रहे हैं जिससे इनके बाल विकास पर बुरा असर पड़ रहा है. इसलिए इस एप को बंद किया जाना जरुरी है.
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में…
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…