Advertisement
  • होम
  • टेक
  • TikTok app Banned in India: मद्रास हाई कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सरकार को दिया टिकटॉक बैन का आदेश तो सोशल मीडिया पर मचा बवाल, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

TikTok app Banned in India: मद्रास हाई कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सरकार को दिया टिकटॉक बैन का आदेश तो सोशल मीडिया पर मचा बवाल, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

TikTok app Banned in India: मद्रास हाई कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सरकार को टिकटॉक बैन करने के आदेश दिए हैं. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर शुरु हो गया है. इस फैसले के पक्ष और विपक्ष में सभी लोग अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच ज्यादातर लोगों का मानना है कि मद्रास हाई कोर्ट एकदम सटीक कदम उठा रही है. बताते चले की मद्रास हाई कोर्ट ने इस एप के जरिये युवाओं की पोर्नोग्राफी की तरफ बढ़ती पहुंच को ध्यान में रखकर ये निर्णय लिया है.

Advertisement
TikTok app Banned in India
  • April 4, 2019 1:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई  दिल्ली: मद्रास हाई कोर्ट के द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार को टिकटॉक एप बंद किए जाने के निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच चकुा है. इस फैसले के पक्ष में ज्यादातर दर्शक उतरें हैं. वही कुछ लोगों ने इस एप को बंद किए जाने के आदेश पर आश्चर्य जताया है और इस एप के बंद किए जाने का विरोध किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फैसले के पक्ष और विपक्ष में कोल्ड वॉर छिड़ गया है. इस फैसले को सही बताते हुए कुछ लोगों ने टिकटॉक की तुलना Pubg से की है. कुछ का मानना है कि जब Pubg भारत में बैन हो सकता है तो टिकटॉक क्यों नही बंद हो सकता है.

कुछ लोगों ने तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी को इस एप के जल्द से जल्द बंद कि जाने की बात कही है और साथ में पीएम को टैग कर कहा है कि इस एप के जरिये भारत के कल्चर और न्यू पीढ़ी पर काफी बुरा असरा पड़ रहा है. ऐसे में इस एप को बंद करने का फैसला एकदम सटीक है. वहीं टिकटॉक एप पर लड़कों के लड़की बनने पर भी कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि जो लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं उनकी साइकोलॉजी ही करप्ट हो जाए और वह सदा के लिए लड़की बन जाए.

https://twitter.com/KISHANK19615279/status/1113480116858810368

वही सोशल मीडिया पर टिकटॉक एप के दीवानों ने इस फैसले का विरोध जताया है और इस फैसले के खिलाफ याचिका भी डाली है जिसकी सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. बताते चले की यह एप इस समय युवाओं का सबसे फेवरेट एप बन चुका है, ऐसे में इस एप के बंद होने पर युवाओं की जिंदगी पर असर पड़ सकता है. वही मद्रास हाई कोर्ट का कहना है कि इस एप के जरिये युवा पोर्नग्राफी साइट पर आसानी से पहुंच रहे हैं जिससे इनके बाल विकास पर बुरा असर पड़ रहा है. इसलिए इस एप को बंद किया जाना जरुरी है.

Narendra Modi Government vs Election Commission: इलेक्टोरल बॉन्ड पर नरेंद्र मोदी सरकार और चुनाव आयोग में ठनी, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा

BJP Leader on Priyanka Gandhi: भाषायी मर्यादा की धज्जियां उड़ाते हुए बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी को कहा स्कर्ट वाली बाई

Tags

Advertisement