Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Thomson UD9 40-Inch 4K LED Smart TV Launch: थॉमसन भारत में सस्ते दाम में लाया नई 40 इंच 4K स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Thomson UD9 40-Inch 4K LED Smart TV Launch: थॉमसन भारत में सस्ते दाम में लाया नई 40 इंच 4K स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Thomson UD9 40-Inch 4K LED Smart TV Launch: फ्रांस की टेलीविजन निर्माता कंपनी थॉमसन ने भारत में सबसे सस्ती 4K एलईडी स्मार्ट टीवी लॉन्च की है. कंपनी ने Thomson UD9 40-Inch 4K LED Smart TV को भारतीय बाजार में उतारा. इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. आप इस टीवी को सस्ते दामों में 16 मार्च से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. जानिए थॉमसन की लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स.

Advertisement
Thomson UD9 40-Inch 4K LED Smart TV Launch india price at flipkart and specifications
  • March 14, 2019 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. फ्रेंच टेलीविजन निर्माता कंपनी ने थॉमसन भारत में अपनी लेटेस्ट 4K एलईडी स्मार्ट टीवी को देश में लॉन्च किया है. कंपनी ने Thomson UD9 40-inch 4K Smart TV को गुरुवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया. इस स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 20,999 रुपये रखी गई है. साथ ही 15 मार्च रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं थॉमसन की 40 इंच की 4K स्मार्ट टीवी का क्या है खासियत.

Thomson UD9 40-inch 4K LED Smart TV के स्पेसिफिकेशन-
थॉमसन की इस लेटेस्ट 4K एलईडी स्मार्ट टीवी में 40 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें आपको 3840*2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा. यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 7.1 नौगेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इसमें जीमेल, यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे प्री-लोडेड एप्स दिए गए हैं.

कंपनी का दावा है कि वह अपने ग्राहकों को इस एलईडी टीवी में एक लाख से भी ज्यादा घंटे का कंटेट दे रही है. हालांकि, इसके अलावा कंपनी ने किसी भी ऑफर के बारे में जानकारी नहीं दी है. यह टीवी फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड कर दिया है और इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. फ्लिपकार्ट पर खरीदने पर आप यदि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पैमेंट करते हैं तो अधिकतम 5 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं. कंपनी इस एलईडी टीवी पर एक साल वारंटी दे रही है.

दूसरी ओर थॉमसन 40 इंच 4K टीवी में 18 अलग-अलग भाषाओं में कंटेट उपलब्ध है. साथ ही यह टीवी इनबिल्ट स्मार्ट असिस्टेंट के साथ आ रही है. आप इसमें इजी शेयर कास्ट फीचर और चुनिंदा जगहों की 3 दिन की मौसम की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में आपको 2 यूएसबी पोर्ट और 3 एचडीएमआई पोर्ट की सुविधा भी मिलेगी.

Realme Holi Days sale: अमेजन, फ्लिपकार्ट पर होली डेज सेल में रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, जल्द खरीदें रियलमी 3, रियलमी U1, रियलमी 2 प्रो और रियलमी C1

Vivo Carnival Sale on Amazon: अमेजन पर हो रही वीवो कार्निवल सेल में इन स्मार्टफोन पर मिल रही है हजारों रुपये की छूट

Tags

Advertisement